जस्टिस हिमा की जगह कौन, रिटायरमेंट से 2 दिन पहले की गुजारिश, CJI ने कहा

2 weeks ago

Justice Hima Kohli Retirement: सुप्रीम कोर्ट की जज बनने वाली आठवीं महिला जस्टिस हिमा कोहली ने रिटायरमेंट के समय सीजेआई चंद्रचूड़ को कहा कि उनकी रिटायरमेंट से खाली हुई जगह को किसी महिला जज से ही भरें. 22 साल बतौर वकील और 18 साल बतौर जज के रूप में न्याय प्रक्रिया से जुड़ी रहीं जस्टिस हिमा सीजेआई चंद्रचूड़ के साथ फॉर्मल बेंच में स्टेज पर अपनी बात रखते हुए भावुक हो गईं. 2006 में दिल्ली हाईकोर्ट की न्यायाधीश बनीं जस्टिस कोहली इतिहासकारों के परिवार से पहली पीढ़ी की वकील हैं.

जस्टिस कोहली का 1 सितंबर को रिटायरमेंट है और जज के रूप में शुक्रवार को उनकी आखिरी बैठक थी. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सीजेआई चंद्रचूड़ ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि अब जिला न्यायपालिका में महिलाओं को भी समान अवसर मिलते हैं और इसलिए जुडिशल ऑफिसर के रूप में चुन कर आने लगी हैं जिसके चलते महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक हो गई है.

सीजेआई ने कहा, अधिक वकीलों की भर्ती क्यों नहीं करते…

सीजेआई ने कहा, सीनियर काउंसिल अधिक महिला वकीलों की भर्ती क्यों नहीं कर सकते और उन्हें सफल बनाने के लिए ट्रेनिंग क्यों नहीं दे सकते? एक बार जब कानूनी पेशे में समान अवसर पैदा हो जाएंगे, तो मुझे यकीन है कि जस्टिस कोहली की तरह अधिक महिला वकील सफल पेशेवर बनकर उभरेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जस्टिस हिमा की तारीफ करते हुए उनकी चैंपियन के रूप में भूमिका को स्वीकार करते हुए कहा, हिमा, आप न केवल एक महिला न्यायाधीश हैं, बल्कि कामकाजी महिलाओं के अधिकारों और स्थितियों की मजबूती से रक्षा करती रही हैं.

Tags: DY Chandrachud, Supreme Court

FIRST PUBLISHED :

August 31, 2024, 08:36 IST

Read Full Article at Source