Trump Sue Rupert Murdoch: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों जेफरी एपस्टीन मामले में घिरे हैं. वहीं अब उनके वकील ने 'नयूज कॉर्प' के फाउंडर और 94 साल के मीडिया दिग्गज रूपर्ट मर्डोक को 15 दिनों के अंदर गवाही की मांग की है. बता दें कि यह मुकदमा ट्रंप के 18 जुलाई 2025 को र्डोक और द वॉल स्ट्रीट जर्नल के खिलाफ 10 अरब डॉलर के मानहानि का मुकदमा दर्ज करने का हिस्सा है, जिसमें न्यूजपेपर की ओर से खबर दी गई थी कि ट्रंप ने साल 2003 में यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन को एक अश्लील जन्मदिन पत्र लिखा था. ट्रंप ने इन आरोपों का खंडन करते हुए इसे नकली बताया है.
गवाही देने से रोक रहे ट्रंप के वकील?
'द न्यू यॉर्क टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लोरिडा के साउथ डिस्ट्रिक्ट के लिए US डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दायर एक याचिका में ट्रंप के वकीलों ने मर्डोक की सेहत का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें जल्द से जल्द गवाही देनी चाहिए क्योंकि वह 94 साल के हैं और उन्होंने अपने जीवन में स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना किया है. वकीलों ने कहा कि उनके मुकदमे में मर्डोक के व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की संभावना नहीं है.
दस्तावेज मांग रहे ट्रंप
दाखिल दस्तावेज में कहा गया है,' राष्ट्रपति ट्रंप केवल मर्डोक की गवाही लेने और उनसे केवल आर्टिकल पब्लिश करने के फैसले में उनकी संलिप्तता और उससे जुड़ी किसी भी चर्चा से संबंधित दस्तावेज पेश करने का अनुरोध कर रहे हैं.' 'द न्यू यॉर्क टाइम्स' के मुताबिक प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि न्यूज कॉर्प के फाउंडर और बहुसंख्यक मालिक होने के कारण मर्डोक इस आर्टिकल और इसे पब्लिश करने के फैसले से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट्स, कमूनिकेशन और अन्य जानकारी को आसानी से उपलब्ध कराने की स्थिति में हैं.
मर्डोक की ओर से प्रतिक्रिया
ट्रंप के वकीलों ने आगे कहा कि मर्डोक के पास इस पब्लिश हुए आर्टिकल के बारे में जानकारी थी, जबकि ट्रंप के पास इसको लेकर बेहद सीमित जानकारी है. फिलहाल इस टिप्पणी को लेकर मर्डोक के प्रतिनिधि की ओर से तंरंत कोई जवाब नहीं दिया गया. इससे पहले 'द जर्नल' के पब्लिशर डाउ जोन्स की एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा था,' हमें अपनी रिपोर्टिंग की सटीकता और सटीकता पर पूरा भरोसा है और हम किसी भी मुकदमे का पूरी ताकत से बचाव करेंगे.'
F&Q
ट्रंप ने किस पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया?
डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया दिग्गज रूपर्ट मर्डोक और द वॉल स्ट्रीट जर्नल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया.
ट्रंप किस मामले में फंसे हैं?
ट्रंप यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन को लिखे एक अश्लील पत्र के मामले में फंसे हैं.