जेलों पर हमला की फिराक में हैं पाक आतंकवादी? खुफिया विभाग ने जारी की चेतावनी

7 hours ago

India-Pakistan Tension LIVE: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल (UN Security Cauncil) ने आज मीटिंग बुलाई है. साथ ही पाकिस्तान ने भारत से टेंशन के बीच रूस से मदद की गुहार लगाई है. इधर सिंधु जल समझौता रद्द करने के बाद, भारत ने झेलम नदी की पानी रोक दिया है. उस पार झेलम नदी एकदम सुखी हुई नजर आ रही है.

भारत के पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के सारे संबंध तोड़ दिए हैं, चाहे डाइरेक्ट-इनडायरेक्ट ट्रेड हो या फिर सिंधु जल संधि. इधर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की बढ़ती गतिविधियों से पाकिस्तान का हलक सूख रहा है. उसको भय सता रहा है कि भारत कभी भी हमला कर सकता है. इस्लामिक देशों के साथ भारत के दोस्त देशों से युद्ध की स्थिति से खत्म करने के लिए गुहार लगा रहा है. अभी पाकिस्तानी राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने कहा कि रूस की भारत के साथ विशेष रणनीतिक साझेदारी है. पाकिस्तान के साथ भी उसके बहुत अच्छे संबंध हैं. वह वर्तमान टेंशन को कम करने के लिए 1966 के ताशकंद की तरह मध्यस्थता के लिए पदों का उपयोग कर सकता है. उस समय तत्कालीन सोवियत प्रधानमंत्री ने सशस्त्र संघर्ष को समाप्त करने में मदद की थी.

India-Pakistan Tension LIVE: जम्मू के जेलों पर हमला हो सकता है, खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी

India-Pakistan Tension LIVE: सुरक्षा एजेंसियों ने संभावना जताई है कि जम्मू-कश्मीर के जेलों पर आतंकी हमला हो सकता है. ये जम्मू-कश्मीर के वे जेल हैं, जहां पर हाई प्रोफाइल आतंकवादी कैद हैं. सूत्रों ने संकेत दिया कि श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट भलवाल जेल उन जेलों में शामिल हैं, जहां आतंकी हमलों का खतरा मंडरा रहा है. खतरों के मद्देनजर सीआईएसएफ के डीजी आरएस भट्टी ने रविवार को श्रीनगर में सुरक्षा ग्रिड के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की. गौरतलब है कि सीआईएसएफ ने अक्टूबर 2023 में सीआरपीएफ से जम्मू-कश्मीर की जेलों की सुरक्षा का जिम्मा संभाला था.

India-Pakistan Tension LIVE: विनय नरवाल की पत्नी की शांति अपील पर ट्रोलिंग करने वालों पर विफरी NCW

India-Pakistan Tension LIVE: राष्ट्रीय महिला आयोग ने पहलगाम हमले के पीड़ित विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का समर्थन करते हुए कहा है कि किसी महिला को उसकी वैचारिक अभिव्यक्ति के लिए ट्रोल करना ‘किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है.’ भारतीय नौसेना अधिकारी की पत्नी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद अपनी पहली टिप्पणी में लोगों से मुसलमानों या कश्मीरियों के प्रति नफरत न रखने की अपील की.​​गुरुवार को हिमांशी ने एक भावनात्मक अपील की और कहा, ‘मैं बस इतना चाहती हूं कि पूरा देश उसके (विनय) लिए प्रार्थना करे कि वह जहां भी हो, शांति से रहे. बस यही मैं चाहती हूं. एक और चीज है जो मैं चाहती हूं. किसी के प्रति कोई नफरत नहीं होनी चाहिए. मैं यह देख रही हूं कि लोग मुसलमानों या कश्मीरियों से नफरत फैला रहे हैं. हम ऐसा नहीं चाहते. हम शांति चाहते हैं और सिर्फ शांति.’

India-Pakistan Tension LIVE: पूंछ में आतंकी ठिकानों से 5 IED बरामद हुआ, आतंकियों के खिलाफ सर्च तेज की गई

India-Pakistan Tension LIVE:  जम्मू-कश्मीर में पहलागम में आतंकी हमले के बाद सर्च अभियान तेज कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही वीडियो सर्विलांस से ट्रैकिंग की जा रही है. अभी सुरक्षा के जवानों को सर्च अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है. सेना सूत्रों से मिली जानकारी मिली कि पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के मरहोट क्षेत्र में कल देर रात सुरक्षा बलों सेना, पुलिस और एसओजी के साझा तलाशी अभियान के दौरान ध्वस्त किए गए आतंकी ठिकानें से पांच आईंईडी (IED) वायरलैस सैट और कुछ कपड़े बरामद हुए हैं.

India-Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तान-बांग्लादेश सीमा पर बीएसफ के 16 नई बटालियनें और 2 फील्ड हेडक्वार्टर बने

India-Pakistan Tension LIVE: भारत सरकार ने बांग्लादेश-पाक सीमा सुरक्षा बल को 16 और बटालियनें बनाने के लिए सरकार की अंतिम मंजूरी देने वाली. बता दें कि एक बटालियन में करीब 17,000 जवान होंगे. इसके अलावा, वह पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमाओं की रक्षा करने वाली अपनी पश्चिमी और पूर्वी कमान के लिए दो अग्रिम मुख्यालय भी स्थापित करेगा.

India-Pakistan Tension LIVE: लगातार 11वें दिन सीज फायर का उल्लंघन, 8 जगहों पर गोलीबारी

India-Pakistan Tension LIVE: पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है. 11वें दिन भी सीमा पार से गोलीबारी की गई. सेना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक रात में 8 जगह पर पाक सेना ने किया सीज फायर का उल्लंधन. सेना ने बताया कि कुपवाड़ा, बारामूला, पूंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई. इधर भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

इंडिया-पाकिस्तान टेंशन लाइव: आतंकियों को दी गई पाकिस्तानी स्पेशल सर्विस कमांडो की ट्रेनिंग

India-Pakistan Tension LIVE: पहलगाम आतंकी हमले में जांच एजेंसियों का बड़ा खुलासा. सूत्रों के मुताबिक हमले में शामिल आतंकियों को मिलिट्री ट्रेनिंग दी गई थी. जम्मू कश्मीर जेल में बंद लश्कर काडरों से पूछताछ के आधार पर जांच एजेंसियों को अहम सबूत मिले हैं. जांच एजेंसी ने आतंकवादियों के हाइड आउट के बारे में जानकारी हासिल की है, इसी दौरान उनको आतंकियों के ट्रनिंग की जानकारी मिली है. जांच में पता चला है कि आतंकी पाकिस्तानी स्पेशल सर्विस ग्रुप कमांडो की ट्रेनिंग पा चुके है.

India-Pakistan Tension LIVE: पहलगाम हमले के दौरान का एक और CCTV फुटेज आया सामने

इंडिया-पाकिस्तान टेंशन लाइव: पहलगाम हमले से जुड़ी एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें पहलगाम के बैसरन के मैदान में हमला करने वाले आतंकी बाजार में भागते हुए नजर आए. बताया जा रहा है कि आतंकी ने बाजार में कुछ लोगों से भिड़े भी थे.

इंडिया-पाकिस्तान टेंशन लाइव: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आज होगी

India-Pakistan Tension LIVE: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आज बैठक होने वाली है. इससे पहले पाकिस्तान ने कहा था कि वह वैश्विक सुरक्षा काउंसिल को भारत की “आक्रामक कार्रवाइयों, उकसावे और भड़काऊ बयानों” से अवगत कराएगा. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय रविवार को जारी एक बयान में कहा था कि वह सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के कदम का मुद्दा विशेष रूप से उठाएगा. वह इसे “अवैध कार्रवाई” कहा है. उसका कहना है कि इससे क्षेत्र में “शांति और सुरक्षा” को खतरे में डालती है.

India-Pakistan Tension LIVE: विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के आरोप को निराधार बताया

इंडिया-पाकिस्तान टेंशन लाइव: रूसी विदेश मंत्रालय के ऑफिस से कहा गया, ‘लावरोव (रूसी विदेश मंत्री) ने दोनों देशों की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की. मुद्दों को हल करने के लिए कूटनीति के महत्व पर जोर दिया. इस बात पर जोर दिया कि दोनों पक्षों को संयम बरतना चाहिए. तनाव को बढ़ने से रोकना चाहिए.’ साथ ही ये कहा गया कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के “निराधार आरोपों और भड़काऊ बयानबाजी” को खारिज कर दिया. उन्होंने भारत के सिंधु जल संधि को स्थगित रखने के एकतरफा और अवैध कदम की भी निंदा की.

इंडिया-पाकिस्तान टेंशन लाइव: पाकिस्तान ने रूस से मदद की गुहार लगाई, 1966 वाले ताशकंद मध्यस्थता याद दिलाई

India-Pakistan Tension LIVE:  पाकिस्तान ने रूस से मदद की गुहार लगाई है. पाकिस्तानी राजदूत ने 1966 के ताशकंद मध्यस्थता को याद दिलाते हुए कहा कि उस समय की तरह अपने पावर और पोजिशन का उपयोग करते हुए रूस भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव को कम करवा सकता है. पाकिस्तानी राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने कहा कि रूस की भारत के साथ विशेष रणनीतिक साझेदारी है. पाकिस्तान के साथ भी उसके बहुत अच्छे संबंध हैं. वह 1966 के ताशकंद की तरह मध्यस्थता के लिए अपने अपने ऑफिस कर सकता है.

Read Full Article at Source