Ahemdabad Plane Crash: प्लेन क्रैश में 265 की मौत, PM मोदी सुबह-सुबह अहदाबाद

3 weeks ago

Live now

Last Updated:June 13, 2025, 06:29 IST

Ahemdabad Plane Crash Live: अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 241 लोगों की मौत. 38 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वकुमार चमत्कारिक रूप से बचे. पीएम मोदी घटना स्थल का दौरा करे...और पढ़ें

 प्लेन क्रैश में 265 की मौत, PM मोदी सुबह-सुबह अहदाबाद

अहमदाबाद का विमान हादसा भारत के उड्डयन इतिहास का एक सबसे बड़ा हादसा है.

Ahemdabad Plane Crash Live:  गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान मेघानीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. लंदन-गैटविक जाने वाली इस AI-171 उड़ान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक शामिल थे. एयर इंडिया ने पुष्टि की कि हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, जबकि सीट 11A पर बैठे 38 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वकुमार बुछरवाड़ा चमत्कारिक रूप से बच गए. विमान ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी और एक मिनट बाद पायलट ने “मे डे” कॉल जारी किया, जिसके बाद संपर्क टूट गया. विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराया, जिससे 30-35 और लोगों की मौत हुई. बचाव कार्य में एनडीआरएफ की छह टीमें लगी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. वह घटना स्थल का भी दौरा करेंगे. यह भारत के उड्डयन इतिहास का एक सबसे घातक हादसा है.

homenation

Ahemdabad Plane Crash: प्लेन क्रैश में 265 की मौत, PM मोदी सुबह-सुबह अहदाबाद

Read Full Article at Source