Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
Nehal Modi Arrested: देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले में शामिल भगोड़े व्यवसायी नीरव मोदी के छोटे भाई नेहल दीपक मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार किया है. लंबे समय से भारत को नेहल दीपक मोदी की तलाश थी.
Nirav Modi Brother: देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले में शामिल भगोड़े व्यवसायी नीरव मोदी के छोटे भाई नेहल दीपक मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार किया है. लंबे समय से भारत को नेहल दीपक मोदी की तलाश थी. उसके प्रत्यर्पण को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ED और CBI ने अमेरिका से अनुरोध भी किया था. नेहल की गिरफ्तारी एक लंबी कानूनी और कूटनीतिक प्रक्रिया के बाद हुई है.