Last Updated:August 31, 2025, 18:06 IST
Coimbatore News: कोयंबटूर के कुनीयामुथुर में दिनेश ने इंस्टाग्राम से दोस्त बनी युवती पर दरांती से हमला किया, वह अस्पताल में भर्ती है. आरोपी फरार है, पुलिस तलाश में जुटी है. परिजन सख्त सजा चाहते हैं. उसने तीन स...और पढ़ें

तमिलनाडु के कोयंबटूर में शनिवार शाम एक सनसनीखेज़ वारदात सामने आई. यहां 30 वर्षीय दिनेश नामक युवक ने एक 25 वर्षीय युवती पर दरांती से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना कुनीयामुथुर क्षेत्र की है, जहां पीड़िता अपने घर के पास किराने का सामान लेने गई थी. तभी आरोपी ने उसका पीछा किया और अचानक पीछे से हमला बोल दिया. महिला को सिर पर गहरी चोटें आईं और फिलहाल वह निजी अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत स्थिर है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि दिनेश मूल रूप से सलेम का रहने वाला है. 2020 में वह इंस्टाग्राम के ज़रिए पीड़िता से जुड़ा था. बातचीत के दौरान उसने युवती को प्रेम प्रस्ताव दिया, लेकिन युवती ने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद दिनेश ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. इनकार बर्दाश्त न कर पाने वाला आरोपी लगातार उसे परेशान करता रहा.
यह पहला मौका नहीं है जब दिनेश ने युवती पर हमला किया हो. 11 जुलाई 2022 को वह कोयंबटूर पहुंचा था और उस कार शोरूम में गया था जहां पीड़िता काम करती थी. वहां उसने झगड़ा किया और गुस्से में चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया था. उस समय शोरूम के अन्य कर्मचारियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. रेस कोर्स पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा था. हालांकि कुछ समय बाद वह जमानत पर बाहर आ गया.
ज़मानत मिलने के बाद भी दिनेश ने अपनी हरकतें नहीं छोड़ीं. शनिवार को उसने एक बार फिर पीड़िता को निशाना बनाया. पुलिस ने बताया कि हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. कुनीयामुथुर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि जमानत पर बाहर आने के बाद ऐसे अपराधियों पर नजर रखने की व्यवस्था कितनी मज़बूत है. एक महिला जिसने आरोपी का प्रस्ताव ठुकराया, उसे लगातार डर और हमलों का सामना करना पड़ा. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. वहीं, पीड़िता के परिजनों ने मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 31, 2025, 18:03 IST