Last Updated:October 25, 2025, 22:34 IST
करूर में विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में 41 लोगों की जान चली गई थी.चेन्नई. तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ के ठीक एक महीने बाद, जिसमें एक्टर से नेता बने विजय की तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) रैली के दौरान 41 लोगों की जान चली गई थी, पार्टी ने विजय और पीड़ित परिवारों के बीच एक मीटिंग रखी है – लेकिन इस प्लान से कुछ पीड़ितों के रिश्तेदारों में पहले से ही नाराज़गी है. पार्टी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि विजय पीड़ितों के परिजनों से 27 अक्टूबर को महाबलिपुरम में मुलाकात कर सकते हैं.
टीवीकेने एक रिजॉर्ट में मुलाकात की व्यवस्था की है. पार्टी ने वहां 50 कमरे बुक किए हैं, ताकि विजय व्यक्तिगत रूप से शोक संतप्त परिवारों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त कर सकें. पीड़ितों के परिवार के एक सदस्य ने करूर में पत्रकारों को बताया, “उन्होंने (विजय ने) हमें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए एक बस का इंतजाम किया है. हममें से कई लोग वहां जा रहे हैं.”
TVK के दो बड़े सूत्रों ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया कि सभी 41 परिवारों को रविवार दोपहर तक चेन्नई के पास महाबलीपुरम पहुंचने के लिए कहा गया है. एक नेता ने कहा, “विजय उनसे सोमवार को मिलेंगे, और वे लंच के बाद चले जाएंगे.” TVK नेता ने आगे कहा कि इस मीटिंग के लिए एक रिज़ॉर्ट बुक किया गया है, लेकिन मीटिंग का फॉर्मेट – कि यह रिज़ॉर्ट के अंदर ऑडिटोरियम में होगी या विजय परिवारों से उनके कमरों में अलग-अलग मिलेंगे – “अभी तय नहीं हुआ है.”
TVK के एक सीनियर पदाधिकारी के अनुसार, 20 परिवारों ने आने के लिए सहमति दी हैं. उन्होंने कहा, “बाकी 21 लोग हिचकिचा रहे हैं, जिनमें कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने यह सवाल उठाया है कि उन्हें सुपरस्टार से मिलने के लिए चेन्नई क्यों बुलाया जा रहा है, जबकि उन्हें खुद उनके घरों पर जाना चाहिए.” एक परिवार ने, नेता ने कहा, “यह सवाल उठाया कि जब शुक्रवार सुबह ही चक्रवात का अलर्ट जारी हो गया था, तो सुपरस्टार उन्हें सोमवार को चेन्नई क्यों बुला रहे हैं.” करूर में 27 सितंबर को विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में 41 लोगों की जान चली गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Chennai,Tamil Nadu
First Published :
October 25, 2025, 22:34 IST

3 hours ago
