बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, शरीफ के नौसेना प्रमुख ने किया विवादित क्रीक दौरा

3 hours ago

Last Updated:October 26, 2025, 05:38 IST

India-Pakistan Relations: पाकिस्तान के नौसेना प्रमुख एडमिरल नावेद अशरफ ने सरक्रीक विवादित क्षेत्र में पाकिस्तानी नौसेना की चौकियों का दौरा किया. इस दौरान पाक नौसेना में तीन 2400 टीडी होवरक्राफ्ट शामिल किए गए. पाक के इस कदम की भारत ने कड़ी निंदा की है.

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, शरीफ के नौसेना प्रमुख ने किया विवादित क्रीक दौरापाकिस्तानी नौसेना प्रमुख एडमिरल नावेद अशरफ ने विवादित सरक्रीक क्षेत्र का दौरा किया है.

India-Pakistan Relations: पाकिस्तान अपने दुस्साहस से बाज नहीं आ रहा है. उसके नौसेना प्रमुख एडमिरल नावेद अशरफ ने भारत के साथ समुद्री सीमा पर स्थित विवादित क्रीक क्षेत्रों में अपनी अग्रिम चौकियों का दौरा किया है, जिसको भारत ने जानबूझकर की गई एक सैन्य आक्रामकता करार देते हुए कड़ी निंदा की है. यह दौरा सिर क्रीक विवाद पर पाकिस्तान के अड़ियल रुख और उसकी परिचालन तैयारियों को प्रदर्शित करने का एक स्पष्ट प्रयास माना जा रहा है.

एडमिरल अशरफ ने अपनी यात्रा के दौरान खूब बयानबाजी भी की. उन्होंने कहा कि सिर क्रीक से जिवानी तक पाकिस्तान समुद्री सीमांत के प्रत्येक इंच की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. अशरफ के इस कदम से इस संवेदनशील तटीय क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है. इस दौरे के दौरान पाकिस्तान नौसेना ने अपनी परिचालन क्षमताओं की नुमाइश भी की. एडमिरल अशरफ ने पाक मरीन्स में तीन अत्याधुनिक 2400 टीडी होवरक्राफ्ट को औपचारिक रूप से शामिल किया. ये होवरक्राफ्ट उथले जल, रेत के टीले और क्रीक क्षेत्रों की दलदली, जटिल भू-आकृति में प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं. इन होवरक्राफ्ट्स की क्षमता से पाकिस्तान नौसेना को इस जटिल समुद्री-तटीय क्षेत्र में मजबूती मिल सकती है.

अपने संबोधन में एडमिरल अशरफ ने पाकिस्तान नौसेना की रणनीतिक दृष्टि को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि इन पोतों का शामिल होना हमारे समुद्री सीमांतों, विशेष रूप से क्रीक क्षेत्रों की रक्षा को मजबूत करने में नौसेना के अटूट संकल्प का प्रतीक है.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 26, 2025, 05:35 IST

homenation

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, शरीफ के नौसेना प्रमुख ने किया विवादित क्रीक दौरा

Read Full Article at Source