Last Updated:October 26, 2025, 06:12 IST
Cyclone Montha Latest Update: नॉर्थ ईस्ट मानसून की वजह से दक्षिण भारत में खूब बारिश हो रही है. तामिलनाडु, आंध्र प्रदेश, और ओडिशा में साइक्लोन मोंथा (Cyclone Montha) के जल्द ही टकराने के आसार हैं. इधर, अरब सागर में डिप्रेशन की वजह से गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ जिले में आईएमडी ने मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, हिमालयी क्षेत्र में एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है.
अगले 24 घंटों में बदलेगा दिल्ली का मौसम.Weather Update Cyclone Montha: दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र अब साइक्लोन का रूप ले रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चौबीस घंटे में इसे चक्रवात ‘मोंथा’ में तब्दील होने की संभावना है. इधर, अरब सागर में बने एक डिप्रेशन की वजह से पश्चिमी गुजरात के दो जिलों सौराष्ट्र और कच्छ में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में वायु प्रदूषण से भी अभी राहत नहीं दिख रही है. हालांकि, मौसम विभाग ने बताया कि एक फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली में अगले 24 से 48 घंटों में हल्की बारिश हो सकती है.
साइक्लोन मोंथा को देखते हुए तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की बुलेटिन में कहा गया है कि चेन्नई और उसके आसपास के जिलों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के एक-दो दौर हो सकते हैं और बिजली गिरने की संभावना है.
मछुआरों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि निम्न दबाव के कारण, तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, मन्नार की खाड़ी और कोमोरिन क्षेत्र में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने तूफान के खतरे को देखते हुए मछुआरों को 27 अक्टूबर तक समंदर में ना जाने की सलाह दी है. वहीं, बंगाल से लेकर तामिलनाडु के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ओडिशा में तूफान से निपटने की तैयारी
ओडिशा सरकार ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा, ‘उसने 28 अक्टूबर को पड़ोसी आंध्र प्रदेश के तट को पार करने वाले संभावित भीषण चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारी हो गई है. आपदा तैयारी मॉडल को सक्रिय कर दिया है. आईएमडी ने दक्षिण ओडिशा तटों के लिए चक्रवात-पूर्व चेतावनी जारी करते हुए कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण राज्य में 27 अक्टूबर से तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली को राहत की सांस
मौसम विभाग ने बताया कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 27 अक्टूबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इससे उत्तर-पश्चिम भारत में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना है, जो क्षेत्र में तापमान को प्रभावित कर सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में इसकी वजह से शुक्रवार को ही बारिश हुई. अब सोमवार को दिल्ली में बारिश की संभावना है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 26, 2025, 06:12 IST

3 hours ago
