RJD नेता के बेटे का शव झाड़ियों में मिलने से हड़कंप, परिजनों को हत्या की आशंका

5 hours ago

Last Updated:August 31, 2025, 18:00 IST

Samastipur Crime News: समस्तीपुर के सरायरंजन में सरया पुल के पास राजद नेता के बेटे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिवार ने सनसनीखेज दावा करते हुए हत्या की आशंका जताई है. समस्तीपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में...और पढ़ें

RJD नेता के बेटे का शव झाड़ियों में मिलने से हड़कंप, परिजनों को हत्या की आशंकामस्तीपुर में राजद नेता के बेटे की हत्या की आशंका, सरया पुल के पास मिला शव

समस्तीपुर. सरायरंजन थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सरया पुल के निकट झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सरायरंजन नगर अध्यक्ष राजू सिंह कुशवाहा के पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई. संजीव एक पीडीएस दुकानदार था. परिवार ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक, संजीव शनिवार शाम करीब 5 बजे घर से पैदल निकला था. इसके बाद वह अपनी मौसी के घर गया, जहां से उसने बाइक ली और करीब 7 बजे वहां से निकला. रात 10 बजे तक परिवार ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल केवल बजता रहा और कोई जवाब नहीं मिला. परिजन रातभर खोजबीन करते रहे, लेकिन पता नहीं लगा. सुबह ग्रामीणों ने सरया पुल के पास झाड़ियों में संजीव का शव देखा और परिवार को सूचना दी.

शव पर जख्म के निशान

संजीव के शव की जांच में उसके गले और पीठ पर जख्म के निशान पाए गए जिससे हत्या की आशंका गहरा गई है. परिजनों ने दावा किया कि यह सुनियोजित हत्या है. स्थानीय निवासी विष्णुदेव पासवान ने बताया कि यह इलाका सुनसान है और रात में यहां कोई नहीं आता. शव को देखकर लगता है कि इसे जानबूझकर फेंका गया है. आरजेडी नेता की इस संदिग्ध मौत की घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है.

पुलिस की तफ्तीश शुरू

घटना की सूचना मिलते ही सरायरंजन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया जो साक्ष्य जुटाने में लगी है. समस्तीपुर सदर-1 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एएसपी) संजय कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. परिजनों के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. एएसपी ने कहा कि अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है.

सियासी तनाव की आशंका

संजीव के पिता राजू सिंह कुशवाहा राजद के स्थानीय नेता हैं जिससे इस घटना को सियासी रंग मिलने की आशंका है. बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले यह मामला विपक्ष और सत्ताधारी दलों के बीच तनाव बढ़ा सकता है. परिजन मुकेश कुमार ने कहा, संजीव की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. यह हत्या सुनियोजित लगती है. समस्तीपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच तेज कर दी है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Samastipur,Bihar

First Published :

August 31, 2025, 18:00 IST

homebihar

RJD नेता के बेटे का शव झाड़ियों में मिलने से हड़कंप, परिजनों को हत्या की आशंका

Read Full Article at Source