सिर एक, जिस्म दो...एक में जान लेकिन एक बेजान, बच्चों को देख मां को आया चक्कर

4 hours ago

Last Updated:July 05, 2025, 12:13 IST

OMG News: बिहार के मधेपुरा से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला ने दो जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया, लेकिन स्वरूप देख मां को चक्कर आ गया.

सिर एक, जिस्म दो...एक में जान लेकिन एक बेजान, बच्चों को देख मां को आया चक्कर

मधेपुरा में महिला ने सिर से जुड़े बच्चों को जन्म दिया.

हाइलाइट्स

मधेपुरा में अजीबोगरीब घटना हुई.यहां एक महिला ने सिर से जुड़े दो बच्चों को जन्म दिया.नवजातों में से एक की मौत हो चुकी है, जबकि एक जिंदा है.

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा में एक अनोखी कहानी सामने आई. यहां एक महिला ने जुड़वां नवजात बच्चियों को जन्म दिया. लेकिन उन्हें देखते ही परिवार में खुशी आने की बजाए टेंशन बढ़ गई. दरअसल, दोनों नवजात का सिर आपस में जुड़ा हुआ है. एक की सांसें तो चल रही हैं, लेकिन एक बेजान है. जुड़वां बच्चों को देख मां तो चक्कर ही आ गया. अब यह वाक्या पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

मधेपुरा के पश्चिमी बायपास रोड स्थित नायडू मेडिकेयर एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में जन्म लिए अजीबोगरीब जुड़वां नवजात शिशु कौतूहल का विषय बने हुए हैं. दरअसल, इन जुड़वां बच्चों के धड़ तो अलग-अलग हैं, लेकिन इन दोनों के सिर आपस में जुड़े हुए हैं. इसमें से एक की मौत हो चुकी है, लेकिन एक नवजात शिशु अभी भी जिंदा है. वहीं, बच्चों को जन्म देने वाली मां अभी स्वस्थ्य हैं. हालांकि, इन नवजात को देखकर परिजनों की चिंता बढ़ गयी है.

परिवार ने रखने से किया था इनकार

अस्पताल की डॉक्टर डॉ. नायडू कुमारी ने बताया कि इसे कन्जॉइंट ट्विन कहते हैं. सीजेरियन से इनकी डिलीवरी हुई है. इनका स्कल एक दूसरे से जुड़ा हुआ था. एक नवजात की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरी जिंदा थी. ये पेसेंट का चौथा बच्चा था. जब यह पहली बार यहां आई थी तो काफी दर्द में थी और बच्चे का हाथ निकला हुआ था. जिसके बाद इनकी सर्जरी की गयी. बच्चों की डिलीवरी के बाद परिजन उन्हें रखने से इंकार कर दिया.

यह केस सबसे रेयर

परिजनों को किसी तरह समझा बुझा कर बच्चों को हायर सेंटर ले जाने को राजी किया गया है. डॉक्टर ने बताया कि यह रेयररेस्ट केस है और एक लाख में एक ऐसा केस आता है. आमतौर पर फर्टिलाईज एग सेप्रेशन को दौरान पार्सियलि सेप्रेट होता है. इसलिए ये कन्जॉइंट ट्विन कभी स्कल तो कभी चेस्ट और पेलविस के पास सेप्रेट नहीं हो पाता है. देश में ऐसे और भी कुछ उदाहरण हैं. साधारण तौर पर ये बच्चे सेम सेक्स के होते हैं और इनमें फीमेल होने की ही संभावना होती हैं. ये बच्चे भी फीमेल ही हैं. वहीं, नवजातों को जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग भी चिंता में हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े बच्चों का पालन पोषण कैसे करेंगे, भविष्य में इनके स्वास्थ्य का क्या होगा.

Mahesh Amrawanshi

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्‍यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.

Location :

Madhepura,Madhepura,Bihar

homebihar

सिर एक, जिस्म दो...एक में जान लेकिन एक बेजान, बच्चों को देख मां को आया चक्कर

Read Full Article at Source