Last Updated:July 05, 2025, 12:28 IST
Himachal Seraj Disaster: मंडी जिले के सराज क्षेत्र में भारी बारिश से तबाही हुई है, 30 लोग लापता और 14 शव बरामद हुए हैं. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्र से अतिरिक्त सहायता की अपील की है.

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का विधानसभा क्षेत्र सराज है.
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश से ऐसी तबाही हुई है कि देखकर लोग सिहर उठते हैं. घाटी में 30 लोग अब भी लापता हैं और 14 शव बरामद हो चुके हैं. प्रशासन ने वैसे तो 204 घरों के टूटने की पुष्टि की है. लेकिन आंकलन है कि 500 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है. ऐसे में सराज से विधायक, पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सराज आपदा प्रभावितों के मदद के लिए केंद्र से अतिरिक्त सहायता की अपील है.
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने गृह मंत्री अमित शाह और शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहलाल खट्टर से फोन के माध्यम से बात कर यहां के ताजा हालातों की जानकारी साझा करते हुए अतिरिक्त सहायता की मांग उठाई है. जयराम ठाकुर ने बताया कि इस दौरान गृह मंत्री ने सराज में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी भी ली.
पूर्व सीएम ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने अतिरिक्त सहायता के लिए लिखित रूप में केंद्र भेजने की बात कही है. वहीं शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से उन्होंने एसजेवीएन और एनएचपीसी के तहत केंद्र से सहायता प्रदान करने की मांग रखी है. जयराम ने बताया कि इस त्रासदी के बाद पूरे सराज क्षेत्र में हालात कहीं भी ठीक नहीं हैं. 500 से ज्यादा मकान बाढ़ में बह गए हैं. 30 से करीब लोग अभी भी लापता हैं, जो लोग अपनी जान बचाकर भागे है उनके पास तन पर पहने कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा है. जयराम ठाकुर ने बताया कि दोनों केंद्र मंत्रियों ने केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
बगस्याड़ से आगे सड़क मार्ग को खोलने की कवायद
जयराम ठाकुर ने बताया कि आज भी उन्होने कई आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावितों से मुलाकात कर उनके दुख दर्द को बांटने का प्रयास किया है. बगस्याड़ से आगे सड़क मार्ग को खोलने के लिए मशीनें लगातार जुटी हुई हैं. हरनाल नाला से आगे तक सड़क को खोल दिया गया है, आज देर रात और कल सुबह तक थुनाग तक सड़क बहाल होने की उम्मीद है. खराब मौसम के चलते सेना के हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहें है, जिससे सराज के कुछ क्षेत्रों में प्रभावितों को अभी भी राशन नहीं पहंच पाया है. थुनाग से ऊपर जंजैहली में भी कुछ लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें करसोग से सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी है.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
Location :
Mandi,Himachal Pradesh