Last Updated:July 05, 2025, 13:09 IST
Uddhav Thackeray-Raj Thackeray: महाराष्ट्र की राजनीति के लिए 5 जुलाई 2025 का दिन काफी अहम रहा. उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने 20 साल बाद स्टेज शेयर किया.

उद्धव और राज ठाकरे ने 20 साल बाद स्टेज शेयर किया.
हाइलाइट्स
उद्धव और राज ठाकरे दो दशक बाद एक मंच पर आएमराठी-हिन्दी विवाद ने दोनों भाइयों को एक साथ लायामहाराष्ट्र की राजनीति में बदलाव की संभावना हुई प्रबलUddhav Thackeray-Raj Thackeray: बाला साहेब ठाकरे ने आज से 23 साल पहले जब बेटे उद्धव ठाकरे और भतीजे राज ठाकरे को एक मंच पर साथ में पेश किया तो शिवसेना को लेकर बड़ी बात कही थी. उन्होंने दोनों को दो स्तंभ बताया था. बाद के दिनों में जब शिवसेना के उत्तराधिकारी की बात आई तो बाला साहेब ठाकरे भी पुत्र मोह में आ गए और उद्धव को पार्टी की चाबी सौंप दी. बता दें कि उस वक्त राज ठाकरे को बाला साहेब ठाकरे का स्वाभाविक उत्तराधिकारी माना जाता था. चाचा के इस फैसले से राज को झटका लगा और शिवसेना के साथ ही ठाकरे परिवार में भी फूट पड़ गई. राज ठाकरे ने साल 2006 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नाम से अलग पार्टी भी बना ली. हालांकि, अलगाव के बाद बाला साहेब ठाकरे जब तक जीवित रहे दोनों को एक करने का प्रयास करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली. कुछ सप्ताह पहले देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के स्कूलों के लिए तीन भाषा फॉर्मूला लागू करने का आदेश जारी किया. इसमें एक भाषा हिन्दी भी थी. इसको लेकर विवाद गहरा गया. उद्धव और राज ठाकरे ने इसका विरोध करते हुए आंदोलन का ऐलान किया. इस बीच फडणवीस सरकार ने फैसले को वापस ले लिया. इसके बाद ठाकरे ब्रदर्स ने इसे विजय दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया. शुक्रवार 5 जुलाई को तकरीबन 20 साल बाद उद्धव और राज एक मंच पर दिखे. इस तरह जो काम बाला साहेब ठाकरे न कर सके उसे फडणवीस के एक कदम ने कर दिया.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra