Middle East peace deal: गाजा में महीनों से जारी युद्ध के बीच आखिरकार अब युद्धविराम की संभावनाएं बनती दिख रही हैं. हमास ने एक बयान में कहा है कि उसने युद्धविराम के नए प्रस्ताव पर सकारात्मक जवाब दिया है और वह इसे लागू करने को लेकर गंभीर है. हमास के इस रुख को मध्यस्थों कतर और मिस्र के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. हालांकि इसमें भी कुछ चीजें शामिल हैं.
युद्धविराम प्रस्ताव पर सहमति बनी..
असल में हमास के बयान में कहा गया है कि फिलिस्तीनी गुटों और फोर्सेज के साथ विचार विमर्श के बाद युद्धविराम प्रस्ताव पर सहमति बनी है और जवाब मध्यस्थों को सौंप दिया गया है. यह जवाब 'संशोधित विटकॉफ योजना' के अनुरूप बताया गया है जिसमें कुछ मामूली बदलावों का सुझाव भर है. जो मुख्य प्रस्ताव को प्रभावित नहीं करते.
राहत सामग्री की अनुमति
हमास ने मानवीय सहायता की आपूर्ति पर भी जोर दिया है. उसके मुताबिक बेकरी अस्पताल और अन्य जरूरी सेवाओं के लिए पर्याप्त राहत सामग्री की अनुमति होनी चाहिए. यह सहायता केवल तटस्थ और अंतरराष्ट्रीय संगठनों जैसे संयुक्त राष्ट्र, रेड क्रेसेंट आदि के जरिए ही पहुंचनी चाहिए.
सूत्रों ने यह भी बताया कि हमास तकनीकी मामलों और वापसी की प्रक्रिया पर चर्चा के लिए तैयार है. बशर्ते कि प्रस्ताव की मूल रूपरेखा बनी रहे. बातचीत की समय सीमा को लेकर हमास का कहना है कि 30 या 60 दिन की सीमित अवधि के बजाय वार्ता तब तक जारी रहनी चाहिए जब तक एक व्यापक और पारस्परिक समझौता नहीं हो जाता. यह रुख दर्शाता है कि हमास अब लचीलापन दिखा रहा है और गंभीर बातचीत के लिए तैयार है. ians input