Last Updated:October 25, 2025, 21:07 IST
Satara Doctor Case: फलटण में डॉक्टर ने आत्महत्या की, हथेली पर पुलिस उप-निरीक्षक व सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर आरोप लिखे. परिवार ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से फांसी की मांग की. प्रशांत बनकर गिरफ्तार.
पुलिस ने आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है. (फाइल फोटो)छत्रपति संभाजीनगर. महाराष्ट्र के सतारा जिले में कथित तौर पर बलात्कार और उत्पीड़न के कारण आत्महत्या करने वाली एक महिला सरकारी डक्टर के रिश्तेदारों ने शनिवार को मामले में आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की. एक उप-जिला अस्पताल में कार्यरत 28 वर्षीय डॉक्टर ने बृहस्पतिवार को पश्चिमी महाराष्ट्र जिले के फलटण शहर में एक होटल के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. डॉक्टर ने अपनी हथेली पर एक ‘नोट’ लिखा था, जिसमें एक पुलिस उप-निरीक्षक (एसआई) पर बलात्कार, जबकि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
पीड़िता के पिता ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के लिए फांसी की मांग की. पिता ने कहा, “जो मेरी बेटी के साथ हुआ वो किसी और के साथ ना हो, इसलिए आरोपियों को मौत की सजा दी जाए.” इसके साथ ही उन्होने इस मामले की जांच एसआईटी से कराने को कहा. डॉक्टर के एक रिश्तेदार ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए आरोप लगाया कि उसने कई बार उत्पीड़न की शिकायत की, लेकिन उसकी शिकायतों का समाधान नहीं किया गया.
डॉक्टर मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड जिले के वडवानी तालुका की रहने वाली था और फलटण में तैनात थी. पेशे से डॉक्टर एक अन्य रिश्तेदार ने कहा, ‘पुलिस ने हमें घटना (आत्महत्या) के बारे में बताया और हम अस्पताल गए (जहां शव ले जाया गया था). एक डॉक्टर होने के नाते, मैंने उनसे कहा कि मैं पोस्टमार्टम के समय मौजूद रहूंगा. उसी समय मैंने उसकी हथेली पर सुसाइड नोट देखा और पुलिस को बताया. मैंने सुझाव दिया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों को पोस्टमार्टम करना चाहिए.’
एक तीसरे रिश्तेदार ने दावा किया कि जिस अस्पताल में पीड़िता काम करती थी, वहां उस पर मेडिकल रिपोर्ट बदलने का दबाव डाला गया था. रिश्तेदार ने बताया, ‘फलटण के राजनीतिक लोग अक्सर उससे मेडिकल रिपोर्ट बदलने के लिए कहते थे क्योंकि वह नियमित रूप से पोस्टमार्टम ड्यूटी पर रहती थी. उसने उप-निरीक्षक के खिलाफ कई बार शिकायत की थी, लेकिन शिकायतों पर गौर नहीं किया गया.’ उन्होंने दावा किया, ‘एक मेडिकल अधिकारी ने महिला डॉक्टर को प्रताड़ित किया. वह बार-बार उसे पोस्टमार्टम की ड्यूटी सौंपता था.’
रिश्तेदार ने कहा, ‘आरोपियों को गिरफ्तार करना ही काफी नहीं है. डॉक्टर और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए.’ पुलिस ने बताया कि डॉक्टर का मानसिक उत्पीड़न करने के आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बनकर को शनिवार को पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Satara,Maharashtra
First Published :
October 25, 2025, 21:04 IST

3 hours ago
