झारखंड में इन सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला महिलाओं के हाथ

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

झारखंड

/

झारखंड में इन सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला महिलाओं के हाथ

झारखंड में कुछ सीटें ऐसी हैं जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है.

झारखंड में कुछ सीटें ऐसी हैं जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है.

झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होगा. यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को, तीसरे चरण में 7 मई और चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने सभी 13 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दुमका सीट से सीता सोरेन को टिकट दिया गया है. गिरिडीह की सीट पर बीजेपी के सहयोगी दल ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन- आजसू अपना उम्मीदवार उतारेगा.

झारखंड में 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 14 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस सिंघभूमि को एक, झारखंड मुक्ति मोर्चा को एक और एक सीट आजसू पार्टी(AJSU Party) के खाते में आई थी. इस बार का चुनाव भी बड़ा दिलचस्प होने जा रहा है. क्योंकि लोकसभा चुनावों से ठीक पहले वहां सत्ता में बड़ा परिवर्तन हुआ था.

इस बार के चुनावों की बात करें तो झारखंड में चार लोकसभा सीट पर महिला मतदाता निर्णायक भूमिका निभाएंगी क्योंकि वहां मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. इनमें राजमहल, सिंहभूम, खूंटी और लोहरदगा लोकसभा सीट शामिल हैं. ये सभी चारों सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इनमें से सिंहभूम, खूंटी और लोहरदगा में 13 मई को मतदान होगा. राजमहल सीट पर एक जून को मतदान होगा.

इस बार चुनाव में बीजेपी और और इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस- इंडिया गठबंधन के साझेदार आमने-सामने हैं. दोनों ही गठबंधन इन सीटों पर महिला मतदाताओं का समर्थन जुटाने में जुटे हैं.

खूंटी लोकसभा सीट (Khunti Lok Sabha Seat)
झारखंड की मतदाता सूची के अनुसार, खूंटी लोकसभा सीट पर पुरुषों की तुलना में सबसे अधिक महिला मतदाता हैं. इस सीट पर कुल 6,67,946 महिला मतदाता हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 6,44,311 है. खूंटी सीट का प्रतिनिधित्व बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करते हैं. उन्होंने 2019 में कांग्रेस के कालीचरण मुंडा से महज 1,445 मतों के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी. पार्टी ने फिर उन्हें इस सीट से प्रत्याशी बनाया है.

सिंहभूम लोकसभा सीट (Singhbhum Lok Sabha Seat)
सिंहभूम एक और आदिवासी लोकसभा सीट है जहां पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता की संख्या अधिक है. इस क्षेत्र में कुल 14,32,963 मतदाताओं में से 7,27,734 महिला और 7,05,167 पुरुष मतदाता हैं.

सिंहभूम लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबला बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है क्योंकि यह पारंपरिक रूप से झारखंड पार्टी और कांग्रेस का गढ़ रहा है. दोनों दल पांच-पांच बार इस सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं. झारखंड की इकलौती कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा हाल में बीजेपी में शामिल हो गईं और उन्हें सिंहभूम सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. गीता कोड़ा ने वर्ष 2019 के चुनाव में बीजेपी के लक्ष्मण गिलुआ को हराया था.

लोहरदगा लोकसभा सीट (Lohardaga Lok Sabha Seat)
लोहरदगा लोकसभा सीट पर 7,07,402 पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 7,19,616 महिला मतदाता हैं. बीजेपी ने इस सीट से झारखंड से अपने राज्यसभा सदस्य समीर उरांव को खड़ा किया है. हालांकि यहां से बीजेपी के सुदर्शन भगत लगातार तीन बार से सांसद हैं. लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है.

राजमहल लोकसभा सीट (Rajmahal Lok Sabha Seat)
राजमहल सीट पर कुल 16,82,219 मतदाताओं में से 8,41,217 महिला और 8,40,995 पुरुष मतदाता हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा- झामुमो के विजय कुमार हंसदक ने 2019 में राजमहल लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के हेमलाल मुर्मु को हराया था. बीजेपी ने इस बार अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी को यहां से प्रत्याशी बनाया है.

(इनपुट भाषा से)

.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Bihar Jharkhand News, Jharkhand news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

March 27, 2024, 13:12 IST

Read Full Article at Source