Last Updated:April 10, 2025, 20:49 IST
Tahawwur Rana First Photo: मुंबई 26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया. एनआईए द्वारा जारी तस्वीर में वह बूढ़ा और सफेद दाढ़ी में नजर आ रहा है.

तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया, एनआईए ने जारी की तस्वीर. (फोटो NIA)
हाइलाइट्स
तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया.राणा की तस्वीर में वह बूढ़ा और सफेद दाढ़ी में नजर आया.एनआईए ने राणा की तस्वीर जारी की.नई दिल्ली: मुंबई 26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा चुका है. उसे स्पेशल प्लेन से आज दिल्ली लाया गया. राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है. तहव्वुर राणा की दिल्ली लाने के बाद जो तस्वीर आई है वह हैरान करने वाली है.
तहव्वुर राणा को भारत लाने के बाद उसकी पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में तहव्वुर राणा काफी बूढ़ा दिख रहा है. तस्वीर में वह सफेद दाढ़ी में नजर आ रहा है. उसके बाल भी काफी सफेद हो गए हैं. उसकी आंखों पर चश्मा नजर आ रहा है और वह भूरा लबादा ओढ़े हुए है. उसके दोनों हाथों को NIA के अधिकारियों ने पकड़ा रखा है. यह तस्वीर खुद NIA ने जारी की है. हैरान करने वाली बात है कि तहव्वुर राणा के कभी घने बाल हुआ करते थे जो अब झड़ गए हैं. हालांकि कंधों पर जरा भी तनाव नहीं दिख रहा है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 10, 2025, 20:48 IST