टॉप हीरोइन ने 500 रुपए होटल में की ऐसी नौकरी, अब है 101 करोड़ की मालकिन

1 week ago

सिनेमा की रंगीन दुनिया में हर व्यक्ति का जीवन अलग मोड़ लेता है. कुछ लोगों का जीवन दिन-प्रतिदिन बेहतर होता जाता है, जबकि अन्य को अप्रत्याशित कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. स्टार हीरोइन सामंथा भी उन्हीं में से एक हैं जो नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं और वे एक सेल्फमेड विमन हैं. बहरहाल, यहां हम उनके कठिन संघर्ष पर एक चर्चा कर रहे हैं, जब उन्हें होटल में 8 घंटे के सिर्फ 500 रुपए मिलते थे.

News18IndiaLast Updated :April 8, 2025, 23:19 ISTEditor pictureWritten by
  Mohani Giri

01

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक के रूप में पहचानी जाने वाली साउथ क्वीन सामंथा अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इस स्तर तक पहुंची हैं. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि इन दिनों करोड़ों में सैलरी कमाने वाली सामंथा ने भी एक छोटी सी नौकरी से शुरुआत की थी.

02

एक इंटरव्यू में सामंथा ने अपनी पहली नौकरी और पहली सैलरी के बारे में बताया. अभिनेत्री ने बताया कि 10वीं या 11वीं क्लास में पढ़ते समय वो एक होटल में होस्टेस यानि परिचारिका के रूप में काम करती थीं. उस दौरान उन्हें एक सम्मेलन के लिए 8 घंटे काम करने के लिए 500 रुपए मिलते थे. अभिनेत्री ने बताया, 'मैंने एक होटल में एक सम्मेलन के लिए होस्टेस के रूप में 8 घंटे काम किया और वो 500 रुपए मेरे जीवन की पहली सैलरी थी. यह मेरे लिए एक बहुत ही खास याद है.'

03

उन्होंने एक होटल में कॉन्फ्रेंस में होस्टेस का काम किया था. तब उन्हें ये अमाउंट दिया गया था. उन्होंने इसके लिए 8 घंटे (Samantha first job) काम किया था. 'शांकुतलम' एक्ट्रेस ने कहा कि वो उस समय में 10वीं या 11वीं में पढ़ती थीं.

04

सामंथा की यात्रा, जो इतनी कम उम्र में शुरू हुई थी, वास्तव में प्रेरणादायक है, जब आप देखते हैं कि कैसे वह एक स्टार हीरोइन के स्तर तक पहुंच गई है, जो अब करोड़ों में फीस लेती हैं. सामंथा अब देश की सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक बन गई हैं.

05

सामंथा ने अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' (Samantha in Pushpa) में 3 मिनट का आइटम नंबर किया. रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि उन्होंने 3 मिनट के इस गाने के लिए 5 करोड़ रुपए चार्ज किया था. इसके बाद से तो वो काफी पॉपुलर हो गईं. जानकारी के मुताबिक, हिंदी वेब सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' की कीमत 1.5 करोड़ रुपये रखी गई है. ऐसी खबरें थीं कि उन्होंने पारिश्रमिक के रूप में 10 करोड़ रुपये लिये थे.

06

फिल्म 'ये माया चेसावे' से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने वाली सामंथा ने अपनी पहली ही फिल्म से ब्लॉकबस्टर हिट हासिल की. इसके बाद, उनका करियर बिना पीछे देखे ही स्टारडम की ऊंचाइयों तक पहुंच गया. अब उनकी नेट वर्थ 101 करोड़ रुपए आंकी गई है.

07

इसके बाद सामंथा को अक्किनेनी नागा चैतन्य से प्यार हो गया और उन्होंने उनसे शादी कर ली. चार साल तक साथ रहने के बाद उसका तलाक हो गया. सामन्था, जो कभी-कभी स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त रहती हैं, कुछ महीनों के लिए फिल्मों से ब्रेक लेती हैं और फिर जोरदार वापसी करती हैं, और फिर एक के बाद एक प्रोजेक्ट में दिखती हैं.

08

बात अगर सामंथा के वर्कफ्रंट को लेकर करें तो सीरीज रक्त ब्रह्मांड में बिजी हैं जिसमें वे आदित्य रॉय कपूर के साथ एक दिखाई देंगी. इसके अलावा बंगाराम एक ऐसी फिल्म है जिसका निर्माण वह स्वयं कर रही हैं और वही इसमें मुख्य भूमिका निभा रही हैं. आरसी 17 – ऐसी खबरें आ रही हैं कि राम चरण-सुकुमार की जोड़ी वाली आगामी फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए सामंथा के नाम पर विचार किया जा रहा है. हालांकि, इस पर अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है.

09

samantha ruth prabhu worked in a hotel-2025-04-d8c5c799a8691b434ab6b31c7d52a359

बात अगर सामंथा के वर्कफ्रंट को लेकर करें तो सीरीज रक्त ब्रह्मांड में बिजी हैं जिसमें वे आदित्य रॉय कपूर के साथ एक दिखाई देंगी. इसके अलावा बंगाराम एक ऐसी फिल्म है जिसका निर्माण वह स्वयं कर रही हैं और वही इसमें मुख्य भूमिका निभा रही हैं. आरसी 17 – ऐसी खबरें आ रही हैं कि राम चरण-सुकुमार की जोड़ी वाली आगामी फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए सामंथा के नाम पर विचार किया जा रहा है. हालांकि, इस पर अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है.

Read Full Article at Source