ट्रंप के टैरिफ अटैक से बैकफुट पर चीन, झोली फैलाकर भारत के आगे गिड़गिड़ाया

1 week ago

Trump Tarrif: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ की वजह से इंटरनेशनल बाजारों में हड़कंप में मचा हुआ है. खासतौर पर चीन को इसका बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में अब चीन को भारत से रिश्ता बढ़ाने के अलावा कोई  रास्ता नजर नहीं आ रहा है. चीन ने ट्रंप के टैरिफ का मुकाबला करने के लिए भारत से अपील की है. दरअसल, दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ( Chinese Embassy in India ) के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लगाए गए टैरिफ के सामने आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए. इसलिए  भारत और चीन को एकजुट होने की जरूरत है.

दूतावास के प्रवक्ता यू जिंग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'चीन-भारत आर्थिक और व्यापारिक संबंध पूरकता और पारस्परिक लाभ पर आधारित हैं. टैरिफ के अमेरिकी दुरुपयोग का सामना करते हुए... दो सबसे बड़े विकासशील देशों को कठिनाइयों को दूर करने के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए.

चीन को कड़ी चेतावनी
इससे पहले सोमवार को अमेरिकी प्रेसिडेंट ने चीन को फिर से कड़ी चेतावनी जारी की थी. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर बीजिंग ने अपनी जवाबी कार्रवाई का प्लान वापस नहीं लिया तो अमेरिका चीन से इंपोर्टेड गुड्स पर 50 फीसदी तक का एक्स्ट्रा टैरिफ लगा देगा.

180 देशों पर ट्रंप टैरिफ
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को चीन, भारत समेत 180 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. चीन पर 34 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर इतनी ही शुल्क वसूलने का ऐलान किया था. ट्रंप ने चीन को इस कदम को वापस लेने के लिए आठ अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया है.

Read Full Article at Source