ट्रंप के टैरिफ वार के बीच भारत-जर्मनी ने द्विपक्षीय ट्रेड को लेकर की अहम घोषणा

3 hours ago

Last Updated:September 03, 2025, 14:36 IST

India-Germany Foreign Ministers Talk: विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके जर्मन समकक्ष जॉहन वाडफुल ने संयुक्त प्रेस वार्ता में आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और द्विपक्षीय व्यापार पर चर्चा की. भारत ने जर्मनी के समर्थन की स...और पढ़ें

ट्रंप के टैरिफ वार के बीच भारत-जर्मनी ने द्विपक्षीय ट्रेड को लेकर की अहम घोषणाजर्मनी के विदेश मंत्री जॉहन वाडफुल भारत आए हुए हैं.

भारत ने कहा है कि हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जर्मनी के समर्थन को महत्व देते हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जर्मनी के विदेश मंत्री के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में यह बात कही. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के खिलाफ भारी टैरिफ लगाए जाने की घटना के बीच जर्मन विदेश जॉहन वाडफुल भारत दौरे पर हैं. इस दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार और कारोबारी रिश्तों को लेकर की अहम घोषणाएं की.

बातचीत के बाद एक संयुक्त वार्ता में जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच उद्योग सहयोग पर बात हुई. भारत इस भावना का सम्मान करता है और जर्मन उद्योग के साथ काम करने की आशा रखता है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों में निर्यात प्रतिबंधों पर चर्चा हुई. उन्होंने घोषणा की कि जर्मन कंपनियों की किसी भी चिंता पर भारत विशेष ध्यान देने के लिए तैयार है. सेमीकंडक्टर एक प्रमुख क्षेत्र के रूप में उभर कर आया है. भारत के प्रतिभाशाली युवा इसमें योगदान कर सकते हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच साइबर और डिजिटल संवाद भी महत्वपूर्ण हैं.

जयशंकर ने बताया कि जर्मन विदेश मंत्री ने इसरो का दौरा किया. दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष सहयोग एक प्रमुख फोकस क्षेत्र है. हमारी चर्चा में ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन एनर्जी फाइनेंस जैसे विषय भी शामिल रहे. जर्मनी में सबसे बड़ी संख्या भारतीय छात्रों की ही है. हमने अल्पकालिक कॉलेज विजिट के लिए फ्री वीजा पर सहमति जताई है. मैंने अरिहा शाह के मुद्दे को उठाया है. यह मामला बिना किसी और देरी के सुलझना चाहिए…

इसके बाद जर्मन विदेश मंत्री ने कहा कि वह भारत और यूरोपीय संघ के बीच FTA का समर्थन करते हैं और उम्मीद करते हैं कि साल के अंत तक यह समझौता हो जाएगा.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 03, 2025, 14:21 IST

homenation

ट्रंप के टैरिफ वार के बीच भारत-जर्मनी ने द्विपक्षीय ट्रेड को लेकर की अहम घोषणा

Read Full Article at Source