Last Updated:April 11, 2025, 11:24 IST
Trump vs Musk : एक समय था जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति एलन मस्क के बीच काफी जुगलबंदी देखी जा रही थी, लेकिन अब खटास सामने आ गई है. ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद से ही सारा माहौल बिगड़ गया और एल...और पढ़ें

टैरिफ लगाने के बाद मस्क और उनकी कंपनी को काफी नुकसान पहुंचा है.
हाइलाइट्स
ट्रंप ने एलन मस्क को प्रशासन से बाहर किया.मस्क ने ट्रंप का समर्थन किया था, अब खटास आ गई.टैरिफ लगाने के बाद मस्क की नेटवर्थ घटी.नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप को जबसे अमेरिका के राष्ट्रपति का पद मिला है, उनके सुर एकदम बदल गए हैं. सत्ता और ताकत के नशे में चूर डोनाल्ड ट्रंप अच्छे-बुरे, दोस्ती-दुश्मनी, अपने-पराये सब भूल गए हैं. उन्हें कुछ दिखाई देता है तो सिर्फ अपनी जिद और धुन. भारत को दोस्त बताते-बताते उन्होंने मोटा टैरिफ ठोक दिया तो अभी तक जिस शख्स को अपना सबसे बड़ा करीबी बताने का ढिंढोरा पीट रहे थे, उससे भी किनारा करने में जरा भी नहीं हिचकिचाए. पूरी दुनिया ने देखा कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एलन मस्क ने न सिर्फ खुले मंच से ट्रंप का समर्थन किया, बल्कि उनकी पार्टी को सैकड़ों रुपये दान भी दिए.
एलन मस्क चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में जनता से वोट मांगते फिर रहे थे. उन्हें ट्रंप के मंच पर नाचते हुए भी देखा गया था. इतना ही नहीं मस्क ने जर्मनी के चांसलर सहित दुनिया के तमाम नेताओं से भी ट्रंप के लिए पंगा लिया था. अब जबकि ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी पर विराजमान हैं तो उन्होंने साफ बोल दिया है कि मुझे किसी भी काम के लिए एलन मस्क की जरूरत नहीं है.
क्या कहा डोनाल्ड ट्रंप ने
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘एलन मस्क ने शानदार काम किया है, मुझे उससे कुछ नहीं चाहिए, बस मुझे वह पसंद है. इस आदमी ने शानदार काम किया है. मैं किसी काम के लिए इस अरबपति पर निर्भर नहीं करता हूं.’ Politico की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने अपने सहायकों से भी कहा है कि एलन मस्क जल्द ही प्रशासन में अपनी भूमिका से पीछे हट जाएंगे और सार्वजनिक कार्यों में उनकी दखल भी खत्म हो जाएगी.
पहले बड़ी भूमिका मिलने का था अनुमान
एलन मस्क को पहले डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में बड़ी भूमिका दिए जाने का अनुमान लगाया जा रहा था. उन्हें सरकारी कार्यों में खर्चे और धोखाधड़ी से निपटने के लिए बनाए गए ‘डॉज’ विभाग में अहम पद दिए जाने का अनुमान था, लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि मस्क को यह भूमिका नहीं दी जाएगी. पिछले दिनों एलन मस्क के व्हाइट हाउस जाने के बाद लोगों में ट्रंप के साथ बढ़ती निकटता को लेकर सवाल उठने लगे थे. ट्रंप पर आरोप भी लगने लगे थे कि उन्होंने मस्क को लाभ पहुंचाने के लिए अपने पद का उपयोग किया है.
ट्रंप ने दी सफाई
डोनाल्ड ट्रंप के टेस्ला शो रूम जाने के बाद आरोपों की झड़ी लग गई थी. हालांकि, राष्ट्रपति ने अपने कार्यों का बचाव किया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे कार की जरूरत नहीं है. मैंने वास्तव में एक खरीदी, क्योंकि उन्होंने (ट्रंप) कहा था, क्या आपको सौदा मिला? मैंने कहा, ‘नहीं, मुझे सबसे ऊंची कीमत दो. इसके बाद मैंने उस कार के लिए बहुत पैसा दिया. हालांकि, ईमानदारी से कहूंगा कि वह एक शानदार कार बनाता है, लेकिन मैंने यह सिर्फ समर्थन के संकेत के रूप में किया है.’
मस्क का बचाव भी किया
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि मस्क के साथ अभी तक ‘सही तरीके से व्यवहार नहीं किया गया है’. यह बात उन्होंने उन विरोध प्रदर्शनों और हिंसक घटनाओं के आधार पर कही, जो अरबपति और उनके व्यवसायों को निशाना बनाने के लिए हुई थी. हालांकि, इन आरोपों और विरोध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने एलन मस्क को दिए जाने वाले सरकारी जिम्मेदारियों से कदम पीछे खींच लिया है.
मस्क ने किया था ट्रंप का विरोध
चुनाव के पहले और बाद में मस्क व ट्रंप के बीच काफी घनिष्ठता दिख रही थी, लेकिन अमेरकी राष्ट्रपति के टैरिफ लगाने के बाद सबकुछ बदल गया. उनके इस कदम से मस्क की नेटवर्थ करीब 12 लाख करोड़ रुपये कम हो गई और कंपनियों के शेयरों को भी काफी नुकसान हुआ. इसके बाद मस्क ने टैरिफ की आलोचना करते हुए इसे कम करने या घटाने को कहा था. मस्क के भाई ने भी ट्रंप की इस नीति का विरोध किया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 11, 2025, 11:24 IST