ठंडी हवा बनी दुश्मन! सर्दियों में ऐसे गिरती है बकरियों की इम्युनिटी

2 hours ago

X

title=

ठंडी हवा बनी दुश्मन! सर्दियों में ऐसे गिरती है बकरियों की इम्युनिटी

arw img

Bakri palan winter care : ठंड के मौसम में बकरियों की सेहत को लेकर पशुपालकों को विशेष सावधानी बरतनी जरूरी है. तापमान गिरने से बकरियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे सर्दी-खांसी, निमोनिया, दस्त और संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ जाता है. पशु चिकित्सक डॉ. राम ओत्तलवार के अनुसार, समय पर टीकाकरण, संतुलित आहार और साफ-सूखा शेड इन बीमारियों से बचाव में मदद करता है. बकरी के बच्चों को जन्म के तुरंत बाद मां का दूध (खीस) पिलाना जरूरी है. शेड को ठंडी हवा से बचाएं, फर्श पर पुआल बिछाएं और बीमार बकरी को तुरंत अलग कर इलाज कराएं.

Last Updated:January 19, 2026, 08:02 ISTकृषिदेश

Read Full Article at Source