Last Updated:May 06, 2025, 09:53 IST
Himachal Congress हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार में एक बार फिर से सब कुछ ठीक नहीं है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के बीच खटपट की खबरें हैं. मुकेश अग्निहोत्री की सोशल ...और पढ़ें

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार में खटपट.
हाइलाइट्स
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है.सरकार में आपस में खटपट की खबरें आईं सामने.सीएम और मुकेश अग्निहोत्री में अनबन हो गई है.शिमला. क्या हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार के भीतर सब कुछ सही नहीं चल रहा है? सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रियों के बीच क्या कोई खटपट चल रही है? कांग्रेस पार्टी की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी क्या कोई रार चल रही है? कोई नई सियासी खिचड़ी पक रही है क्या? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जिन्हें डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की सोशल मीडिया पोस्ट ने जन्म दिया है. इन पोस्ट पर उठे सियासी उबाल को शांत करने के लिए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बयान दिया है.
हालांकि, एक बात तो तय है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है. बेशक, चाहे पार्टी नेता कह रहे हैं कि ऑल इज वेल…लेकिन ऑल इल वेल नही हैं. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री काफी समय से सचिवायल नहीं जा रहे हैं.
दरअसल, शनिवार को डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट की. डिप्टी सीएम ने लिखा, ‘साजिशों का दौर, झूठ के पांव नहीं होते.’ इस पोस्ट के बाद कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. इसके ठीक 24 घंटे बाद लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने डिप्टी सीएम के समर्थन में सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जब आपको हराने के लिए लोग कोशिश करने के बजाय साजिश करने लगे तो समझ लीजिए आपकी काबिलियत अव्वल दर्जे की है. आप वीरभद्र सिंह स्कूल ऑफ थॉट के शिष्य हैं, न कभी डरना न किसी को बेवजह डराना.’
इस पोस्ट के बाद सियासी हलचल और बढ़ गई. सीएम, डिप्टी और हॉली लॉज के बीच के सियासी रिश्तों को लेकर कई तरह की चर्चाएं आए दिन होती रहती हैं, ये किसी से छिपा भी नहीं है कि किसके साथ किसके संबंध कैसे हैं. दोनों की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर इन पोस्ट के समर्थन और विरोध में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.
सोमवार को कैबिनेट बैठक के बाद उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान इस सियासी उबाल को शांत करने की कोशिश करते हुए नजर आए. इन पोस्ट को लेकर उठ सवालों के जवाब में हर्षवर्धन चौहान ने कहा, ‘ऑल इज वेल, आज सभी मंत्रियों ने मंत्रिमंडल की बैठक में अपनी-अपनी राय रखी है, अपने विभागों से संबंधित मुद्दों को रखा है, कई बातों पर अलग-अलग विचार होते हैं, छोटी-मोटी बातें चलती हैं लेकिन हम सब एक हैं, सभी मंत्री और कांग्रेस विधायक दल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं, कांग्रेस सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.’
इस पूरे प्रकरण पर भाजपा नेताओं ने भी चुटकी ली है और इसे कांग्रेस की गुटबाजी करार दिया है. वहीं, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि ये पोस्ट भाजपा को उलझाने के लिए की गई हैं, भाजपा को बिजी रखने के लिए की गई हैं. नरेश चौहान ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. भाजपा को अपनी पार्टी की ओर ध्यान देने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा में पांच गुट बन गए और भाजपा के भीतर खलबली मची हुई है. इस सब के बीच बड़ी बात ये है कि डिप्टी और विक्रमादित्य सिंह की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है और न ही उन्होंने अपनी पोस्ट को हटाया है.
वीरभद्र गुट से थे मुकेश
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में दो गुट हैं. इस में एक वीरभद्र सिंह और सुक्खू गुट. बीते साल 2024 में राज्यसभा चुनाव के दौरान भी इन गुटों में खींचतान की वजह से सरकार गिरते गिरते बची थी. हालांकि, मुकेश अग्निहोत्री ने वीरभद्र गुट से दूरियां बना ली थी. अहम बात है कि भाजपा सरकार में मुकेश अग्निहोत्री ने ही कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंद किया था और सरकार से दो दो हाथ किए थे. हालांकि, वह बाद में सीएम नहीं बन पाए और सुक्खू बाजी मार गए. अब दोनों नेताओं में तकरार जारी है. हाईकमान तक तक शिकायतें हो रही हैं. अहम बात है कि बीते डेढ़ दो महीने से डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री शिमला में सचिवालय नहीं जा रहा हैं.
बुझे बुझे से दिखे मुकेश अग्निहोत्री
सोमवार को कैबिनेट मीटिंग में आते समय भी मुकेश अग्निहोत्री के चेहरे के हाव भाव अलग नजर आए. आम तौर पर वह हंसते हंसते सचिवायल में आते हैं और पत्रकारों और अन्य लोगों से हंसते हुए मिलते थे. वहीं, विक्रमादित्य सिंह भी सवालों के जवाब देने से बचने के लिए फोन पर बात करते हुए सचिवालय में दाखिल हुए. हालांकि, कैबिनेट मींटिंग के बाद मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जरूर कहा कि कांग्रेस पार्टी और सरकार में सब ऑल इज वेल है. सरकार में डिफरेंस ऑफ ऑपिनियन है. लेकिन सब कुछ ठीक है.
जयराम ठाकुर ने क्या कहा
इस पूरे विवाद पर पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला में जो रोपवे प्रोजेक्ट बनने जा रहा है, उसको लेकर ही सीएम और डिप्टी सीएम में ठनी हुई है. सीएम इस प्रोजेक्ट को किसी कंपनी विशेष को दिलवाना चाहते हैं जबकि डिप्टी सीएम इसका ग्लोबल टेंडर करवाना चाहते हैं. बीते दिनों इसी कंपनी द्वारा हैलिकॉप्टर की व्यवस्था करवाकर कैबिनेट मंत्री अनिरूद्ध सिंह को मुकेश अग्निहोत्री को मनाने के लिए उना भेजा था. कांग्रेस की इस अंर्तकलह से सरकार के भीतर चल रहे भ्रष्टाचार का भी भंडाफोड हो गया है.
Location :
Himachal Pradesh