भारत-पाक टेंशन: कल कहां-कहां मॉक ड्रिल, आपके जिले में भी तो नहीं बजेगा सायरन?

5 hours ago

Last Updated:May 06, 2025, 12:08 IST

India Pakistan War News mock drill district name list: भारत-पाकिस्तान के बीच कोल्ड वॉर के चलते गृह मंत्रालय ने 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के निर्देश दिए हैं, जिसमें युद्ध सायरन बजेंगे और सुरक्षा तकनीक सिखाई...और पढ़ें

 कल कहां-कहां मॉक ड्रिल, आपके जिले में भी तो नहीं बजेगा सायरन?

पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत में 7 मई को मॉक ड्रिल है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

गृह मंत्रालय ने 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के निर्देश दिए.मॉक ड्रिल में युद्ध सायरन बजेंगे और सुरक्षा तकनीक सिखाई जाएगी.कई राज्यों के जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी.

नई दिल्ली: पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाकिस्तान जंग के मुहाने पर हैं. दोनों देशों के बीच अभी कोल्ड वॉर जारी है. युद्ध की आग कभी भी भड़क सकती है. ऐसे में भारत ने अपनी ओर से तैयारी तेज कर दी है. केंद्र सरकार ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर बड़ा कदम उठाया है. गृह मंत्रालय ने देश के कई राज्यों को कल यानी 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. कल सभी राज्यों में युद्ध के सायरन बजेंगे. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब पाकिस्तान को डर है कि भारत पलटवार करेगा. पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए कड़ा रुख अपनाने की तैयारी कर रहा है.

मॉक ड्रिल के तहत एयर रेड वार्निंग सायरनों का संचालन होगा. यह बड़े खतरे और दुश्मन की गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी करने से जुड़ा कदम है. नागरिकों और छात्रों को संभावित हमलों की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक नागरिक सुरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. क्रैश ब्लैकआउट की व्यवस्था की जाएगी. इसके तहत दुश्मन की हवाई निगरानी या हमले से शहरों और ढांचों को छिपाने के लिए आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा. चलिए कल यानी 7 मई को किन-किन जिलों में युद्ध वाले सायरन बजेंगे और मॉक ड्रिल होगी.

किन-किन जिलों मॉक ड्रिल

संख्याराज्य के नामजिले का नाम
1.अंडमान-निकोबारपोर्टब्लेयर
2.आंध्र प्रदेशहैदराबाद, विशाखापत्तनम
3अरुणाचल प्रदेश

अलोग (पश्चिमी सियांग)
इटानगर
तवांग
हायुलिंग
बोमडिला

4.असम

बोंगाईगांव
डिब्रूगढ़
धुबरी
गोलपारा
जोरहाट
सिबसागर
तिनसुकिया
तेजपुर
डिगबोई
डिलियाजान
गुवाहाटी (डिसपुर)
रंगिया
नामरूप
नाजिरा
नॉर्थ-लखीमपुर
नुमालीगढ़
डारंग
गोलाघाट
बारबी-ग्लो-काकरा

5.बिहारबरौनी
कटिहार
पटना
पूर्णिया
बेगूसराय
6.

चंडीगढ़

चंडीगढ़
7.

छत्तीसगढ़

दुर्ग (भिलाई)

8.

दादरा और नगर हवेली

दादरा (सिलवासा)

9.

दमन और दीव

दमन

10.

ओडिशा

तलचर
बालासोर
कोरापुट
गोपालपुर
हीराकुंड
प्रदीप
भद्रक
राउरकेला
ढेंकनाल
जगतसिंहपुर
केंद्र पाड़ा
केंद्रपाड़ा
पुरी

11.

पंजाब

अमृतसर
बठिंडा
फिरोजपुर
गुरदासपुर
होशियारपुर
जालंधर
लुधियाना
पटियाला
बरनाला
भाखड़ा नांगल
हलवारा
कोठकापुर
बटाला
मोहाली
अबोहर
फरिदपुर
रोपड़
संगरूर

12.

राजस्थान

कोटा
अजमेर
अलवर
बाड़मेर
भरतपुर
बीकानेर
बुंदी
गंगानगर
हनुमानगढ़
जयपुर
जैसलमेर
उदयपुर
जोधपुर
सिकर
सुरतगढ़
अबू रोड
भिवारी
फुलेरा
लालगढ़
पाली
भिलवाड़ा
सवाई माधोपुर
जालोर

13.

पुडुचेरी

पुडुचेरी

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

भारत-पाक टेंशन: कल कहां-कहां मॉक ड्रिल, आपके जिले में भी तो नहीं बजेगा सायरन?

Read Full Article at Source