डिलीवरी ब्‍वॉय से लेकर स्‍टोर कर्मचारी तक, सबका होगा फ्री हेल्‍थ चेकअप

45 minutes ago

Last Updated:November 21, 2025, 18:48 IST

Free Health Check-UP : सरकार ने नए श्रम कानून के तहत निजी और प्राइवेट सेक्‍टर के सभी कर्मचारियों के लिए हर साल फ्री हेल्‍थ चेकअप का प्रावधान किया है. अब कंपनियों के लिए हर साल 40 से ज्‍यादा उम्र वाले कर्मचारियों का फ्री हेल्‍थ चेकअप करना जरूरी होगा.

डिलीवरी ब्‍वॉय से लेकर स्‍टोर कर्मचारी तक, सबका होगा फ्री हेल्‍थ चेकअपनए श्रम कानून के तहत 40 पार कर्मचारियों को मुफ्त हेल्‍थ चेकअप का लाभ दिया जाएगा.

नई दिल्‍ली. 21 नवंबर शुक्रवार का दिन भारतीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी वाला रहा. सरकार ने देश के करीब 40 करोड़ कामगारों को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराने के लिए बड़े बदलाव का ऐलान किया है. इसमें ग्रेच्‍युटी, ओवरटाइम सहित फ्री हेल्‍थ चेकअप जैसी सुविधाओं का भी प्रावधान किया गया है. सरकार की ओर से जारी नए लेबर कोड यानी श्रम कानून के तहत 40 साल से अधिक उम्र वाले सभी कर्मचारियों को फ्री हेल्‍थ चेकअप का लाभ दिया जाएगा. भले ही वे सरकारी सेक्‍टर के हों या प्राइवेट.

श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि नए श्रम कानून 21 नवंबर, 2025 से ही लागू हो चुके हैं. सोशल सिक्‍योरिटी कोड, 2020 के तहत देश के सभी कर्मचारियों को 40 साल की उम्र पार करने के बाद मुफ्त स्‍वास्‍थ्‍य जांच का लाभ दिया जाएगा. अभी कुछ सरकारी योजनाओं जैसे ESIC और CGHS के तहत सिर्फ राज्‍य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों को ही इसका लाभ दिया जाता है. लेकिन, नए कानून के तहत सभी सेक्‍टर के कर्मचारियों को चिकित्‍सा जांच का लाभ दिया जाएगा.

किसे मिलेगा इसका फायदा
नए श्रम कानून के तहत सरकारी, निजी, फैक्‍ट्री, दुकान या अन्‍य प्रतिष्‍ठान पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को 40 साल की उम्र पार करने के बाद चिकित्‍सा जांच का लाभ दिया जाएगा. यह कानून और सुविधा कॉन्‍ट्रैक्‍ट, फिक्‍स्‍ड टर्म या रेगुलर सभी तरह के कर्मचारियों पर लागू होता है. साथ ही इसमें इनकम की भी कोई सीमा नहीं रखी गई है. इसका मतलब है कि एक क्‍लर्क को भी वही लाभ मिलेगा, जो एक टॉप लेवल अधिकारी को मिलेगा.

जांच में क्‍या-क्‍या शामिल

नए श्रम कानून में सरकार ने सालाना हेल्‍थ चेकअप के तहत कई बीमारियों को कवर करने के लिए बाकायदा लिस्‍ट जारी की है. योजना में फ्री जांच के तहत ब्‍लड प्रेशर, ब्‍लड शुगर, कोलेस्‍ट्रॉल, किडनी और लीवर फंक्‍शन टेस्‍ट आदि शामिल हो सकते हैं. इन जांच को डायबिटीज और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान के लिए शामिल किया गया है. सरकार ने खतरनाक क्षेत्रों जैसे खान और क्रूड ऑयल सेक्‍टर में काम करने वालों को 100 स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा के साथ ईएसआईसी कवरेज का लाभ देने का भी प्रावधान रखा है.

कैसे मिलेगा कर्मचारियों को लाभ

श्रम कानून के तहत मिलने वाले इस लाभ के लिए कर्मचारियों को कोई मेहनत नहीं करनी होगी. आपका नियोक्‍ता यानी कंपनी हर साल हेल्‍थ चेकअप का आयोजन करेगा. इसके लिए कंपनी किसी डॉक्‍टर या क्‍लीनिक के साथ टाईअप के जरिये वर्किंग ऑवर के दौरान चेकअप पूरा करेगी. कर्मचारियों को अपने एचआर अथवा नियोक्‍त से संपर्क करके अपनी उम्र का प्रमाण पत्र यानी जन्‍म प्रमाण पत्र देना होगा. हेल्‍थ चेकअप के बाद इसकी रिपोर्ट सीधे आपके नियोक्‍ता को भेजी जाएगी. अगर कोई नियोक्‍ता इस नियम का पालन नहीं करता है तो आप श्रम विभाग के हेल्‍पलाइन नंबर 1800-11-1407 पर शिकायत कर सकते हैं.

किन नियोक्‍ताओं के लिए जरूरी
सरकार की ओर से दी गई जानकारियों के मुताबिक, यह हेल्‍थ चेकअप कैंप कंपनी के पास या फिर ईएसआईसी क्‍लीनिक अथवा उससे टाइअप किसी अस्‍पताल में लगाए जा सकते हैं. अगर आपका नियोक्‍ता 10 या इससे ज्‍यादा कर्मचारी रखता है तो उसके लिए इस नियम का पालन करना अनिवार्य होगा. योजना में इस बात को क्‍लीयर कर दिया गया है, जांच के लिए सैलरी का कोई दायरा नहीं है. आपकी सैलरी कितनी भी हो, यह कंपनी की जिम्‍मेदारी है कि वह हर साल आपके लिए हेल्‍थ चेकअप का आयोजन करे.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 21, 2025, 18:27 IST

homebusiness

डिलीवरी ब्‍वॉय से लेकर स्‍टोर कर्मचारी तक, सबका होगा फ्री हेल्‍थ चेकअप

Read Full Article at Source