EU Commission 25% counter-tariffs on US:अमेरिका के ट्रंप ने जिस तरह टैरिफ वॉर शुरू किया है, उसके बाद पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं, जिन्होंने ट्रंप को ट्रंप की ही स्टाइल में टक्कर देने का प्लान बना लिया है. चीन ने अमेरिका को इस मामले में पहले ही आईना दिखा चुका है, और अब पूरी 27 देशों के ग्रुप यानी यूरोपीय आयोग ने भी ट्रंप से टक्कर लेने के लिए कमर कस लिया है.समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, EU ने सोमवार को कुछ अमेरिकी सामान पर 25 प्रतिशत जवाबी टैरिफ लगाने का प्रस्ताव दिया है. एजेंसी ने दस्तावेजों के हवाले से बताया है कि कुछ सामान पर टैरिफ 16 मई से प्रभावी हो जाएगा.
किस चीजों पर लगेगा ट्रैरिफ?
जबकि, कुछ अन्य पर भी इस साल से लागू होगा. इनमें हीरे, अंडे, डेंटल फ्लॉस, पोल्ट्री समेत कई चीजें शामिल हैं. खबरें हैं कि सदस्य देशों की तरफ से आपत्ति जताए जाने के बाद इस लिस्ट में से कुछ चीजों को हटाया गया है. बादाम और सोयाबीन पर टैरिफ दिसंबर से शुरू होंगे. ईयू के व्यापार प्रमुख मारोस सेफकोविक ने सोमवार को कहा कि ये जवाबी टैरिफ पहले घोषित 26 बिलियन यूरो (28.45 बिलियन डॉलर) के मुकाबले कम असर डालेंगे. मार्च में तैयार की गई शुरुआती लिस्ट से बोरबन, वाइन और डेयरी उत्पादों को हटा दिया गया है.
ट्रंप की धमकी
पहले आयोग ने बोरबन पर 50% टैरिफ का प्लान बनाया था, जिसके बाद ट्रंप ने ईयू के शराब पर 200% टैरिफ की धमकी दी थी. इस धमकी से फ्रांस और इटली खासे चिंतित थे, क्योंकि उनकी वाइन इंडस्ट्री बहुत बड़ी है. इसके अलावा, ईयू ने 1 अप्रैल से स्टील पर मौजूदा सुरक्षा नियमों को सख्त कर दिया, जिससे आयात 15% कम हो गया. आयोग अब एल्यूमीनियम के लिए आयात कोटा पर भी विचार कर रहा है. इस प्रस्ताव पर ईयू के सदस्य देश 9 अप्रैल को वोट करेंगे.
व्यापार जंग स्टार्ट?
ये कदम ट्रंप के स्टील और एल्यूमीनियम टैरिफ के खिलाफ ईयू की रणनीति का हिस्सा है. लोग इसे व्यापार युद्ध की नई कड़ी मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ कह रहे हैं, "अमेरिका ने शुरू किया, अब यूरोप जवाब दे रहा है," तो कुछ मजाक में बोल रहे हैं, "डेंटल फ्लॉस तक नहीं छोड़ा!" ये देखना बाकी है कि आगे क्या होता है, लेकिन फिलहाल दोनों तरफ से टैरिफ की जंग तेज हो गई है.