तमिलनाडु में आने वाला है सियासी तूफान, साथ आए AIDMK और BJP, गठबंधन का ऐलान

1 week ago

Last Updated:April 11, 2025, 17:21 IST

एआईडीएमके, बीजेपी और सहयोगी दल मिलकर तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अमित शाह ने चेन्नई में गठबंधन का ऐलान किया और कहा कि चुनाव मोदी और एडापाडी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

तमिलनाडु में आने वाला है सियासी तूफान, साथ आए AIDMK और BJP, गठबंधन का ऐलान

AIADMK-बीजेपी गठबंधन पक्का- अमित शाह. (फोटो NW18)

चेन्नई: एआईडीएमके और बीजेपी और अन्य सहयोगी दल मिलकर तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इस गठबंधन का ऐलान आज हो गया है. आज चेन्नई में इस गठबंधन का ऐलान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्रीि अमित शाह ने कहा गया कि यह चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और राज्य के स्तर पर एडापाडी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

अमित शाह ने आगे कहा, AIDMK एनडीए गठबंधन का हिस्सा है, मोदी जी और महान जयललिता ने एक साथ मिलकर काम किया है. तमिलनाडु में एक बार फिर से NDA की सरकार बनेगी मुझे पूरी उम्मीद है. हम EPS के नेतृत्व में तमिलनाडु चुनाव लड़ेंगे. गठबंधन का नेतृत्व एडप्पादी पलानीस्वामी कर रहे हैं. मैं एआईएडीएमके के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने जा रहा हूं. एआईएडीएमके-भाजपा गठबंधन स्वाभाविक है. सीटों की संख्या पर बाद में चर्चा की जाएगी. यह गठबंधन दोनों पार्टियों के लिए फायदेमंद है.

Location :

Chennasamudram,Erode,Tamil Nadu

First Published :

April 11, 2025, 17:12 IST

homenation

तमिलनाडु में आने वाला है सियासी तूफान, साथ आए AIDMK और BJP, गठबंधन का ऐलान

Read Full Article at Source