तहव्‍वुर आ गया, कुलभूषण जाधव का क्‍या? संजय राउत क्‍यों हो गए हैं इतने बेचैन

3 weeks ago

Last Updated:April 11, 2025, 13:06 IST

Sanjay Raut News: तहव्‍वुर राणा को सालों की कोशिश के बाद आखिरकार भारत लाया गया. अब उसके खिलाफ भारतीय कानून के तहत मुकदमा चलेगा. वहीं, दूसरी तरफ शिवसेना-यूबीटी के नेता और सांसद संजय राउत ने कुलभूषण जाधव का नाम उ...और पढ़ें

तहव्‍वुर आ गया, कुलभूषण जाधव का क्‍या? संजय राउत क्‍यों हो गए हैं इतने बेचैन

शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत ने तहव्‍वुर राणा के प्रत्‍यर्पण के बाद कुलभूषण जाधव का नाम लिया है. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

तहव्‍वुर राणा के प्रत्‍यर्पण के बाद संजय राउत का बड़ा बयानशिवसेना-यूबीटी नेता ने कुलभूषण जाधव का नाम उछाल दियामुंबई हमले के आरोपी को एनआईए की हिरासत में भेजा गया है

नई दिल्‍ली. मुंबई हमले का आरोपी तहव्‍वुर राणा आखिरकार भारतीय कानून के लंबे हाथों की गिरफ्त में आ गया है. राणा के खिलाफ अब देश के कानून के तहत मुकदमा चलेगा. इस बीच, नेताओं की ओर से बयानबाजी का दौर भी लगातार जारी है. खासकर शिवसेना-यूबीटी के नेता और सांसद संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में संपादकीय लिखकर कई बातें कही हैं. तहव्‍वुर राणा के प्रत्‍यर्पण के बीच संजय राउत ने पाकिस्‍तान की जेल में बंद इंडियन नेवी के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव का मामला उछाल दिया है. इसके साथ ही उन्‍होंने तहव्‍वुर राणा के प्रत्‍यर्पण का बिहार चुनाव कनेक्‍शन भी निकाल लिया.

तहव्‍वुर राणा के के प्रत्‍यर्पण पर संजय राउत ने ‘सामना’ में लिखा है, ’26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का अमेरिका से भारत में प्रत्यार्पण हो गया है. भारत का एक विशेष विमान उसे लेकर पहुंचा है. भारत में उतरने के बाद उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया.’ शिवसेना-यूबीटी के सांसद ने आगे लिखा, ‘राणा को भारत लाने की लड़ाई मनमोहन सरकार के समय से ही चल रही है. उस वक्त भारत ने राणा के प्रत्यर्पण की मांग की थी. राणा ने भारत की मांग को अमेरिकी अदालत में चुनौती दी थी. ये सभी मामले अमेरिकी अदालत में 18 साल तक चले. इस लंबी अदालती लड़ाई के हर चरण में भारत ने अपना पक्ष रखा और राणा का आवेदन खारिज कर दिया गया. अंतत: राणा को भारत को सौंपना पड़ा. यह दोनों देशों के बीच एक कानूनी और राजनीतिक प्रक्रिया है.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 11, 2025, 13:06 IST

तहव्‍वुर आ गया, कुलभूषण जाधव का क्‍या? संजय राउत क्‍यों हो गए हैं इतने बेचैन

Read Full Article at Source