Tahawwur Rana News LIVE: मुंबई 26/11 आतंकी हमलों के 17 साल बाद मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा भारत के कब्जे में आ गया है. एनआईए ने गुरुवार देर रात उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया और 20 दिन की रिमांड मांगी. अदालत ने 18 दिन की कस्टडी मंजूरी की है. लेकिन कोर्ट में पेशी के दौरान एनआईए ने जो-जो सबूत रखे, उससे साफ पता चला कि राणा किस तरह फंसा. अभी असली खेल तो बाकी है. क्योंकि जैसे-जैसे राणा मुंह खोलेगा, कई चेहरे बेनकाब होंगे.
NIA ने कोर्ट को बताया कि आपराधिक साजिश के तहत आरोपी नंबर 1 डेविड कोलमैन हेडली ने भारत आने से पहले तहव्वुर राणा से पूरे ऑपरेशन पर चर्चा की थी. हेडली ने राणा को एक ईमेल भेजा, जिसमें बताया कि इस हमले के लिए किस तरह की चीजों की जयरत है. उसमें सामान और पैसों का ब्यौरा दिया गया था. एनआईए ने बताया कि इसी ईमेल में हेडली ने राणा को साजिश में इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान की संलिप्तता के बारे में भी बताया. दिल्ली लीगल सर्विसेज से एडवोकेट पीयूष सचदेवा तहव्वुर राणा की ओर से दलीलें रख रहे हैं. कोर्ट ने फिलहाल फैसला सुरक्षित रख लिया है.
इससे पहले तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह सफेद दाढ़ी, काले चश्मे और भूरे लबादे में नजर आ रहा है. एनआईए ने खुद यह तस्वीर जारी की है. एनआईए के अफसर दोनों ओर से उसका हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. मुंबई आतंकी हमलों में 175 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह भारत की एक बड़ी कूटनीतिक जीत है. पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है 64 वर्षीय राणा मुंबई हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी रहा है.
Tahawwur Rana News Live: तहव्वुर राणा से पूछताछ की तैयार होगी डायरी
Tahawwur Rana News Live: तहव्वुर राणा की कस्टडी के दौरान NIA रोजाना पूछताछ की एक डायरी तैयार करेगी. और आखरी दौर की पूछताछ के बाद उसका डिस्कोलजर स्टेटमेंट में उसे रिकॉड पर ले लिया जाएगा. जो केस डायरी का हिस्सा होता है. BNS में प्रावधान है कि हर 48 घंटे में आरोपी का मेडिकल करवाया जाए. बाकी कोर्ट ऑर्डर को NIAफॉलो करेगी. पूछताछ से बचने के लिए राणा खुद को कस्टडी के दौरान नुकसान न पहुचाए, उसका विशेष ध्यान रखा जाएगा.
Tahawwur Rana News Live Updates: तहव्वुर राणा से आज कितने बजे से होगी पूछताछ?
Tahawwur Rana News: मुंबई अटैक का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अब एनआईए की कस्टडी में है. आज से उससे पूछताछ का सिलसिला शुरू होगा. आतंकी राणा से आज करीब 10 बजे से NIA की पूछताछ शुरू होगी. NIA के SP और DSP रेंक के अफसर आतंकी राणा से पूछताछ करेंगे. NIA के इंटेरोगेशन रूम में सीसीटीवी के सामने राणा से पूछताछ होगी.
Tahawwur Rana Custody News: NIA 18 दिन तक तहव्वुर राणा को कस्टडी में रखेगी
26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को 18 दिनों की NIA हिरासत में भेजा गया. दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहव्वुर राणा के वकील ने कहा, ‘NIA ने 20 दिनों की हिरासत मांगी थी और काफी विचार-विमर्श के बाद अदालत ने 18 दिनों की हिरासत दी है. अगर NIA को और समय चाहिए तो वे आवेदन करें. मेडिकल टेस्ट के लिए (अदालत ने विशेष निर्देश दिए हैं), उन्हें (NIA) बताया गया है कि हिरासत में लिए जाने के बाद और रिमांड के अंत में अदालत में वापस लाने से पहले एक व्यापक मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. उनकी सभी मेडिकल आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाएगा…’
Tahawwur Rana News LIVE Update:तहव्वुर राणा की कस्टडी पर बहस पूरी, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा की कस्टडी पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. एनआईए ने 20 दिन की कस्टडी मांगी है. कोर्ट ने फिलहाल फैसला सुरक्षित रख लिया है.
Tahawwur Rana News LIVE Update: एनआईए ने तहव्वुर राणा की 20 दिन की रिमांड मांगी
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा को कोर्ट में पेश करने के बाद एनआईए ने उसके खिलाफ कई सबूत सौंपे और 20 दिन की रिमांड मांगी. एनआईए ने कहा कि हमें उस ईमेल की तह तक जाना है और जानना है कि कैसे मुंबई पर आतंकी हमले को अंजाम दिया गया. कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे और किस तरह हमला किया गया.
Tahawwur Rana News LIVE Update: क्या था वो पूरा ईमेल, जिसमें हुआ था मुंबई हमले का जिक्र
Tahawwur Rana News LIVE Update: एनआईए ने कोर्ट को बताया कि आपराधिक साजिश के तहत आरोपी नंबर 1 डेविड कोलमैन हेडली ने भारत आने से पहले तहव्वुर राणा से पूरे ऑपरेशन पर चर्चा की थी. हेडली ने राणा को एक ईमेल भेजा, जिसमें बताया कि इस हमले के लिए किस तरह की चीजों की जयरत है. उसमें सामान और पैसों का ब्यौरा दिया गया था. एनआईए ने बताया कि इसी ईमेल में हेडली ने राणा को साजिश में इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान की संलिप्तता के बारे में भी बताया.
Tahawwur Rana News LIVE Update: एनआईए ने तहव्वुर राणा के खिलाफ पेश किए पुख्ता सबूत, मांगी रिमांड
Tahawwur Rana News LIVE Update: एनआईए ने तहव्वुर राणा की कस्टडी मांगते हुए उसके द्वारा भेजे गए ईमेल समेत कई पुख्ता सबूत पेश किए. एनआईए ने अदालत से कहा कि इस भयावह योजना का पता लगाने के लिए हिरासत में पूछताछ ज़रूरी है. एनआईए घातक आतंकवादी हमलों के योजनाकार के रूप में उसकी भूमिका की भी जांच करेगी.
Tahawwur Rana News LIVE Update:तहव्वुर राणा की ओर से कौन कर रहा पैरवी
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर दिया गया है. उसकी ओर से लीगल सर्विसेज से एडवोकेट पीयूष सचदेवा दलीलें रख रहे हैं. जबकि NIA की तरफ से कोर्ट में वकील दयानन कृष्णनन ने कोर्ट में दलील रखी है. जज को पूरे केस की जानकारी दी जा रही है. तहव्वुर राणा के मेडिकल की भी जानकारी दी गई है.
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा की बंद कमरे में हो रही पेशी
Tahawwur Rana News LIVE Update: पटियाला हाउस कोर्ट में इन कैमरा प्रोसीडिंग (बंद कमरे में) हो रही है. अदालत में तहव्वुर राणा ,लीगल सर्विस अथॉरिटी से मुहैया कराया गए अपने वकील और NIA की लीगल टीम के अलावा जज और उनके स्टाफ अदालत में मौजूद हैं.
Tahawwur Rana News LIVE Update:तहव्वुर राणा की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी
Tahawwur Rana News LIVE Update: एनआईए ने तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर दिया है. अंदर सुनवाई चल रही है. एनआईए उसकी 30 दिन की रिमांड मांग सकती है. इसके बाद कोर्ट क्या फैसला देता है, यह देखना होगा.
Tahawwur Rana News LIVE Update:तहव्वुर राणा को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची एनआईए
Tahawwur Rana News LIVE Update: एनआईए की टीम तहव्वुर राणा को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गई है. थोड़ी देर बार उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. उसकी रिमांड पर बहस होगी. पुलिस ने पूरे कोर्ट को घेर रखा है. किसी को भी जाने की परमिशन नहीं दी गई है.
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा को एयरपोर्ट से लेकर निकली एनआईए
Tahawwur Rana News LIVE Update: मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को लेकर एनआईए की टीम निकल चुकी है. उसे सामने की नहीं, बल्कि पीछे के गेट से ले जाया गया है ताकि किसी को पता न चले. उसे एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा. पटियाला हाउस कोर्ट से एनआई उसकी रिमांड मांगेगी.
Tahawwur Rana News LIVE Update: जिस हवाई जहाज से आ रहा था तहव्वुर राणा, उस पर पीएमओ की थी पलपल नजर
Tahawwur Rana News LIVE Update: एनएसजी अधिकारियों की एक टीम ने राणा को उसी समय अपने कब्जे में ले लिया, जब अमेरिकी अफसरों ने उसे सौंपा. एनएसजी टीम ने पूरी उड़ान के दौरान उसे यूं ही बैठाए रखा. फ्लाइट ट्रैकर्स पर पता लगाने से बचने के लिए विमान के लिए एक डमी कोड तैयार किया गया था. इतना ही नहीं, पीएमओ की पलपल उस पर नजर थी.
Tahawwur Rana News LIVE Update: मैंने दो आतंकियों को ढेर कर दिया...एनएसजी कमांडो ने सुनाई उस वक्त की कहानी
Tahawwur Rana News LIVE Update: 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर पूर्व NSG कमांडो और शौर्य चक्र पुरस्कार विजेता पीवी मनेश उस वक्त की कहानी बयां की. पीवी मनेश उस ऑपरेशन का हिस्सा थे, जिसने आतंकियों से लोहा लिया. उन्होंने कहा, उस ऑपरेशन में मैं NSG कमांडो में से एक था… मैंने ओबेरॉय होटल में दो आतंकवादियों को मार गिराया… मैं उस दौरान आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में घायल हो गया और मेरे सिर में 3 छर्रे घुस गए थे. एक छर्रा अभी भी मेरे सिर के अंदर है, इसे निकाला नहीं जा सका. मेरे शरीर का दाहिना हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया है… मैं विकलांग हो गया हूं… लेकिन मुझे इसका बुरा नहीं लगता, मैं खुश हूं… मुझे अपने काम पर गर्व है… राणा को भारत वापस लाया जा रहा है.
Tahawwur Rana News LIVE Update: यूएपीए में हुई तहव्वुर राणा की गिरफ्तारी
Tahawwur Rana News LIVE Update: NIA ने गुरुवार शाम 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी अमेरिका से उसके सफल प्रत्यर्पण के बाद IGIA, नई दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद की गई. यूएपीए के तहत उसकी गिरफ्री की गई है.
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा को सीधे कोर्ट लेकर जा रही एनआईए
Tahawwur Rana News LIVE Update:एनआईए तहव्वुर राणा को लेकर सीधे पटियाला हाउस कोर्ट जा रही है. कुछ ही देर में एनआई कोर्ट में उसकी पेशी होगी. वहां एनआईए के अफसर तहव्वुर राणा की 30 दिन की रिमांड मांग सकते हैं. कोर्ट कितने दिन की रिमांड देता है, अब उस पर नजर रहेगी.
Tahawwur Rana News LIVE Update: एनएसजी के कमांडो भी गए थे तहव्वुर राणा को लेने के लिए
Tahawwur Rana News LIVE Update:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार शाम को 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी अमेरिका से उसके सफल प्रत्यर्पण के बाद IGIA, नई दिल्ली पहुंचने के तुरंत बाद की गई. राणा को अमेरिका के लॉस एंजिल्स से एक विशेष विमान में NSG और NIA की टीमों द्वारा नई दिल्ली लाया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. हवाई अड्डे पर NIA की जांच टीम ने सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, मुख्य रूप से शिकागो (अमेरिका) में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा को विमान से उतरते ही गिरफ्तार किया.
Tahawwur Rana News LIVE Update:तहव्वुर राणा की 30 दिन की रिमांड मांग सकती है एनआईए
Tahawwur Rana News LIVE Update: एनआईए कुछ ही देर में तहव्वुर राणा को कोर्ट में पेश करेगी. सूत्रों के मुताबिक, एनआई कोर्ट से तहव्वुर राणा को 30 दिन की रिमांड मांग सकती है. इसके बाद मुंबई पुलिस भी रिमांड लेगी और बाद में अन्य एजेंसियां भी तहव्वुर राणा की रिमांड मांग सकती हैं. क्योंकि इसमें क्राइम से लेकर मनी लॉन्ड्रिंग तक की बात सामने आई है.
Tahawwur Rana News LIVE Update: तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर आई सामने, लेकिन चेहरा नहीं दिखाया
Tahawwur Rana News LIVE Update: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की पहली तस्वीर सामने आई है. इसमें वह सफेद दाढ़ी में नजर आ रहा है. उसकी आंखों पर चश्मा है और भूरा लबादा ओढ़े हुए है. उसके दोनों हाथों को एनआईए के अफसरों ने पकड़ा हुआ. यह तस्वीर खुद एनआईए ने जारी की है. उसका चेहरा नहीं दिखाया गया है.
Tahawwur Rana News LIVE Update:तहव्वुर राणा पूछताछ के लिए एनआईए हेडक्वार्टर में रहेगा
Tahawwur Rana News LIVE Update:आतंकी तहव्वुर राणा पूछताछ के लिए एनआईए हेडक्वार्टर में रहेगा. उसे लेकर नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी के हेडक्वार्टर में तैयारी की गई है. डॉग स्क्वायड ने मुआयना किया है. साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वॉड भी जरूरी ड्रिल कर रहा है.