तहव्‍वुर राणा को जहां रखा, टाइट है वहां की सिक्‍योरिटी, सैकड़ों जवान तैनात

1 week ago

Live now

Last Updated:April 11, 2025, 08:21 IST

Tahawwur Rana LIVE News: 26/11 मुंबई हमलों के मास्‍टरमाइंड तहव्‍वुर हुसैन राणा को लंबे इंतजार के बाद भारत लाया गया है. तमाम तरह के कानूनी दांव-पेच के बाद कुख्‍यात आतंकवादी को न्‍याय के कठघरे तक लाया गया है. अब ...और पढ़ें

तहव्‍वुर राणा को जहां रखा, टाइट है वहां की सिक्‍योरिटी, सैकड़ों जवान तैनात

Tahawwur Rana News Live: मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और मुख्‍य साजिशकर्ता तहव्‍वुर राणा को 18 दिनों के लिए NIA कस्‍टडी में भेजा गया है. (फोटो: PTI)

Tahawwur Rana LIVE News:  26/11 मुंबई हमलों के मुख्‍य साजिशकर्ता तहव्‍वुर हुसैन राणा को कड़ी मशक्‍कत के बाद अमेरिका से भारत लाने में सफलता मिली है. अब उसके खिलाफ भारत में कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जाएगा. फिलहाल दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने तहव्‍वुर राणा को 18 दिनों के लिए NIA की हिरासत में भेज दिया है. जांच एजेंसी अब मुख्‍य साजिशकर्ता से अंदर की बात उगलवाने की कोशिश करेगी. उधर, जांच एजेंसी NIA मुख्यालय के आसपास सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है. NIA मुख्यालय से करीब 200 मीटर पहले ही बैरिकेडिंग लगा दी गई है, ताकि कोई भी उधर न जा सके. दिल्ली पुलिस के साथ-साथ अर् सैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है. बता दें कि तहव्‍वुर राणा फिलहाल NIA मुख्यालय में ही 18 दिनों तक रहेगा.

26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से पूछताछ होगी. इससे पहले देर रात करीब ढाई बजे आरोपी तहव्वुर राणा को पटियाला हाउस कोर्ट ने एनआईए के रिमांड पर भेजने का आदेश दिया था. इसके बाद उसे NIA मुख्यालय लाया गया. एनआईए ने साल 2009 में मुंबई हमलों को लेकर मामला दर्ज किया था. इस मामले की जांच इस आरोप पर शुरू हुई थी कि डेविड कोलमैन हेडली और कनाडा में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा ने साल 2006 में पाकिस्तान में स्थित लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जिहाद अल इस्‍लामी (हूजी) के सदस्यों के साथ मिलकर भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए आपराधिक साजिश रची थी.

गहरी साजिश
हेडली और तहव्‍वुर राणा पर पर यूएपीए के तहत आरोप लगे हैं. साजिश के तहत डेविड हेडली ने इमिग्रेशन लॉ सेंटर के नाम से जानी जाने वाली एक कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में कई बार भारत के विभिन्न हिस्सों जैसे दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पुष्कर, गोवा, पुणे की यात्रा की थी. इस दौरान उसे रेकी भी की थी. इस कंपनी का कार्यालय ताड़देव में था. ऐसे ही तहव्वुर राणा ने भी देश के विभिन्न हिस्‍सों की यात्रा कर रेकी की थी. एनआईए के मुताबिक ये जांच डेविड हेडली कोलमैन तक सीमित नहीं है. तहव्वुर राणा, हाफ़िज़ सईद, अब्दुल रहमान, जकि-उर रहमान लखवी, मेजर इकबाल और साजिद मीर ने मुंबई (26/11) में आतंकी हमलों में मदद की थी और उन्हें बढ़ावा दिया था. इसके अलावा इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान के निर्देशों पर देश के विभिन्न भागों में हमलों की साजिश रची गई थी.

Tahawwur Rana News LIVE: हाफिज सईद से भी मिला था तहव्‍वुर राणा?

तहव्वुर राणा न्यूज़ लाइव: सबसे बड़ा सवाल यह है कि तहव्‍वुर हुसैन राणा क्‍या हाफिज सईद से मिला था. इसके अलावा अन्‍य सवाल भी पूछे जाएंगे -:

हाफिज सईद और जकी-उर रहमान लकवी से राणा का संपर्क कितनी बार हुआ था?
पाकिस्तान सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से उसे कब-कब निर्देश मिल रहे थे?
कितनी बार राणा ने पाकिस्तान की यात्रा की?
मुंबई 26/11 हमलावरों को लॉजिस्टिक्स सपोर्ट करने वालों से कब-कब और कितनी बार राणा ने मुलाकात की थी?
क्या उसे हथियारों की सोर्सिंग के नेटवर्क का पता था?
क्यों समुद्री रास्ते का चयन किया गया?
क्या हमलावरों की ट्रेनिंग में वह शामिल था?
और किन-किन शहरों पर हमले की साजिश थी?
कश्मीर स्थित आतंकी संगठन की और किन-किन देशों में नेटवर्क है जिनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ हो रहा है?

Tahawwur Rana News LIVE: तहव्‍वुर राणा से क्‍या पूछेगी एनआईए

तहव्वुर राणा न्यूज़ लाइव: एनआईए ने मुंबई हमलों के मास्‍टरमाइंड तहव्‍वुर राणा से पूछ जाने वाले सवालों की लिस्‍ट तैयार कर ली है. उससे ये सवाल मुख्‍य रूप से पूछे जा सकते हैं-:

मुंबई यात्रा के दौरान वह किन-किन जगहों पर गया था?
मुंबई यात्रा के दौरान राणा ने किन-किन लोगों से मुलाकात की थी?
मुंबई के अलावा देश के और किन-किन हिस्सों में गया था राणा?
कितने दिनों से हेडली से उसके संबंध थे?
हेडली के अलावा और किन-किन सहयोगियों से राणा ने 26/11 हमने से पहले संवाद कायम किया था?

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 11, 2025, 07:48 IST

homemaharashtra

तहव्‍वुर राणा को जहां रखा, टाइट है वहां की सिक्‍योरिटी, सैकड़ों जवान तैनात

Read Full Article at Source