Last Updated:April 11, 2025, 05:58 IST
Tahawwur Rana News: मुंबई अटैक के आतंकी तहव्वुर राणा अब भारत की गिरफ्त में है. उसे कल यानी गुरुवार को अमेरिका से भारत लाया गया. एनआईए ने उसे अरेस्ट कर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे 18 दिन की रिम...और पढ़ें

तहव्वुर राणा की 18 दिनों की कस्टडी मिली है एनआईए को.
हाइलाइट्स
तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया.कोर्ट ने तहव्वुर राणा को 18 दिन की रिमांड पर भेजा.एनआईए 26/11 हमलों का सच उगलवाने की कोशिश करेगी.Tahawwur Rana News: मुंबई में जिसके कारण खूनी खेल हुआ, अब वह भारत के पंजे में है. आतंकी तहव्वुर राणा को भारत सात समंदर पार से घसीट लाया. जब हम और आप सो रहे थे तब 26/11 अटैक का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत की अदालत के चक्कर लगा रहा था. जी हां, अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित होते ही तहव्वुर राणा को एनआईए ने अरेस्ट किया. गुरुवार को ही देर रात एनआईए ने आतंकी राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. अब कोर्ट ने आतंकी तहव्वुर राणा को 18 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. इसका मतलब है कि 18 दिनों में अब 26/11 अटैक का राणा से सारा राज उगलवाया जाएगा. तो चलिे जानते हैं देर रात तक क्या-क्या हुआ.
1. तहव्वुर राणा गुरुवार शाम को अमेरिका से एक स्पेशल विमान से भारत आया. भारत आते ही एनआईए ने उसे एयरपोर्ट पर ही अरेस्ट किया. इसके बाद उसका मेडिकल टेस्ट हुआ और पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया.
2. पटियाला हाउस कोर्ट में एनआईए ने तहव्वुर राणा की 20 दिन की रिमांड मांगी. हालांकि, कोर्ट ने 18 दिनों की रिमांड पर मुहर लगाई. अब एनआईए के पास उससे मुंबई अटैक का राज उगलवाने के लिए 18 दिन हैं.
3. 18 दिनों तक आतंकी तहव्वुर राणा एनआईए की कस्टडी में रहेगा. एनआईए उससे मुंबई अटैक में किसका क्या रोल है, पाकिस्तान ने कैसे सपोर्ट किया, आतंकी का मकसद क्या था, हेडली ने कैसे साथ दिया, सारे सवालों का जवाब तलाशेगी.
4. तहव्वुर राणा की पहली रात तो इधर-उधर में ही निकल गई. वह कुछ देर एनआईए हेडक्वार्टर में रहा. फिर उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. देर रात फिर उसे रिमांड में भेज दिया गया. अभी वह फिर एनआईए हेडक्वार्टर में ही है. यानी उसकी पहली रात कभी अदालत, कभी रास्ता तो कभी एनआईए मुख्यालय में ही कटी.
5. आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाया जाना बड़ी सफलता है. अब मुंबई हमलों की साजिश का हर सच सामने आएगा. तहव्वुर राणा ही वह आतंकी है, जिसकी मदद से 26 नवंबर 2008 को आतंकियों ने मायानगरी में कत्लेआम मचाया. लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान की ISI के इशारे पर ही यह खूनी खेल हुआ.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 11, 2025, 05:58 IST