Last Updated:April 10, 2025, 07:59 IST
Mumbai Terror Atatck: मुंबई के 'चाय वाला' जिसे 'छोटू' उर्फ मोहम्मद तौफीक ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के दौरान लोगों की जान बचाई थी. उन्होंने तहव्वुर राणा को फांसी की बात कही है. उन्होंने कहा कि राणा को म...और पढ़ें

तहव्वुर राणा को फांसी दो, बिरयानी नहीं- 26/11 हमले का हिरो.
Mumbai Terror Atatck: 26/11 का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण हो चुका है. भारतीय अधिकारी अमेरिका से उसे लेकर आ रहे हैं. उसके भारत में कदम रखने से पहले लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. 26/11 अटैक के एक हीरो ने कहा, ‘भारत को उसे आतंकी कसाब की तरह सेल, बिरयानी या और सुविधाएं देने की कोई जरूरत नहीं है. उसे सीधा फांसी दे देनी चाहिए.
दरअसल, मुंबई के ‘चाय वाले’ को ‘छोटू’ उर्फ मोहम्मद तौफीक के नाम से जाना जाता है. उन्होंने 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के दौरान लोगों की जान बचाई थी. उनको मुंबई हमले का हीरो माना जाता है. उसने तहव्वुर राणा को फांसी देने की बात कही है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
April 10, 2025, 07:56 IST
तहव्वुर को कसाब की तरह बिरयानी नहीं... मुंबई अटैक का हीरो बोला- उसे फांसी दो