तहव्वुर पर सरकार के साथ उद्धव की शिवसेना, कांग्रेस के कन्हैया को क्यों धोया?

1 week ago

Last Updated:April 11, 2025, 16:04 IST

Tahawwur Rana : मुंबई 26/11 हमले के जिम्मेदार तहव्वुर राणा को लाया जा चुका है. इसके बाद से ही देश की सियासत गरमा गई है. एक तरफ जहां कांग्रेस ने इसे जनता का ध्यान भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की स...और पढ़ें

तहव्वुर पर सरकार के साथ उद्धव की शिवसेना, कांग्रेस के कन्हैया को क्यों धोया?

तहव्वुर पर कांग्रेस पर क्यों भड़की उद्धव की शिवसेना की प्रियंका?

हाइलाइट्स

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर शिवसेना ने सरकार का समर्थन किया.कन्हैया कुमार ने भाजपा पर साजिश का आरोप लगाया.प्रियंका चतुर्वेदी ने कन्हैया कुमार के बयान की आलोचना की.

Tahawwur Rana : तहव्वर राणा के भारत प्रत्यर्पण के बाद से देश की सियासत गरमा गई है.देश की जनता में खुशी की लहर है और उसे फांसी देने की मांग की जा रही है, विपक्ष की कई पार्टियों ने इस पर सरकार का साथ दिया है. महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की धुर विरोधी उद्धव की शिवसेना ने भी साथ दिया है. साथ ही सरकार के फैसले को स्वागत योग्य बताया है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के नेता कन्हैया कुमार तहव्वुर राणा मामले को विपक्ष की सोची समझी साजिश करार दी है.

दरअसल, मुंबई हमला 26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को दिल्ली एनआई ऑफिस लाया जा चुका है. उससे पूछताछ भी चल रही है. मगर, उसके प्रत्यर्पण के बाद से देश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. उद्धव की शिवसेना की नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे स्वागत योग्य बताया है. साथ ही उन्होंने मांग की कि तहव्वुर राणा को मुंबई के चौराहे पर फांसी दी जाए. उन्होंने सरकार के फैसले और कदम को स्वागत योग्य बताया है.

शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने तहव्वुर राणा पर बयान जारी किया है. साथ ही उन्होंने तहव्वुर राणा पर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को जमकर लताड़ा है. चतुर्वेदी ने कहा, ‘उसका प्रत्यर्पण स्वागत योग्य है और कन्हैया कुमार का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण देश की उपलब्धि है. जिन लोगों ने भी तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण कराया वह फैसला और कदम स्वागत योग्य है.’

चतुर्वेदी ने आगे कहा, ‘तहव्वुर राणा को मौत की सजा मिलनी चाहिए. मुंबई के चौराहे पर उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि तहव्वुर राणा के बाद डेविड कोलमैन को भी भारत सरकार प्रत्यर्पण कराएगी. 6 अमरीकन सिटीजन उस अटैक में मारे गए. अमेरिका को भी चाहिए डेविड का भी प्रत्यर्पण कराए. कन्हैया कुमार ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. कन्हैया कुमार ध्यान दें अपने बयानों पर और अपने स्टेटमेंट को वापस लें.’

कन्हैया का वीडियो वायरल
कन्हैया कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें उनसे जब तहव्वुर राणा पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे भाजपा की सोची समझी साजिश करार दी. उन्होंने कहा कि भाजपा मुद्दा भटकाने के लिए तहव्वुर राणा मामले को सामने लेकर आई है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए वह किसी न किसी बहाने जनता के मुद्दों को भटकाने की कोशिश करती है. वक्फ तो ताजा उदाहरण है. भाजपा का कहना है कि वह गरीब मुसलमानों के लाभ के लिए यह बिल लेकर आई है. इस बात पर कौन भरोसा करेगा? यह सरकार उनको अपने छतों पर नमाज अदा नहीं करने देती है. हालांकि, इनके बयान पर शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने उनको जमकर लताड़ा है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 11, 2025, 12:38 IST

homenation

तहव्वुर पर सरकार के साथ उद्धव की शिवसेना, कांग्रेस के कन्हैया को क्यों धोया?

Read Full Article at Source