Last Updated:April 10, 2025, 22:44 IST देशवीडियो
26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद गुरुवार शाम दिल्ली लाया गया. 64 वर्षीय राणा को लॉस एंजेलिस से विशेष विमान के जरिए दिल्ली लाया गया. NIA और NSG की टीमों की निगरानी में एयरपोर्ट पर ही उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद राणा को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट ले जाया गया. सुरक्षा काफिले में पुलिस वैन, एंबुलेंस और NIA की SUVs शामिल थीं. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है.