Last Updated:April 11, 2025, 10:33 IST
Tahawwur Rana Case: मुंबई 26/11 हमले के आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है. एनआईए के तीन आईपीएस अधिकारी आशीष बत्रा, जया रॉय और प्रभात कुमार ने अहम भूमिका निभाई. इन अधिकारियों में किसी ने इंजीनियरिंग की है, ...और पढ़ें

Tahawwur Rana, IPS Story: तहव्वुर राणा को भारत लाने वाले आईपीएस.
हाइलाइट्स
तहव्वुर राणा को भारत लाने में तीन IPS अधिकारियों की भूमिकाआशीष बत्रा ने इंजीनियरिंग के बाद UPSC पास कियाजया रॉय ने MBBS के बाद UPSC पास कियाTahawwur Rana Case: मुंबई में हुए 26/11 हमले के गुनहगार आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है. उन्हें 18 दिन की रिमांड पर भेजा गया है. इस दौरान उससे पूछताछ होगी. भारत काफी समय से तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था. जिसके बाद आखिरकार अब भारत को सफलता मिली है. तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने में तीन आईपीएस अधिकारियों की अहम भूमिका रही है. ये तीनों अधिकारी एनआईए में कार्यरत हैं. जिसके बाद वे सुर्खियों में हैं. आइए आपको बताते हैं ये तीनों अधिकारी कौन हैं? किसी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है तो किसी के पास एमबीबीएस की डिग्री है…
तहव्वुर राणा को हिरासत में लेने के लिए जो मल्टी एजेंसी टीम अमेरिका भेजी गई थी. उसकी अगुवाई NIA के इंस्पेक्टर जनरल रैंक के अधिकारी आईपीएस आशीष बत्रा ने की. उनके साथ इस टीम में दो और आईपीएस जया रॉय और प्रभात कुमार शामिल थे. यह टीम रविवार को अमेरिका गई थी जिसके बाद तहव्वुर राणा को भारत लाया गया था.
IPS Ashish Batra: आईपीएस आशीष बत्रा NIA की टीम में हैं.
IPS Ashish Batra: इंजीनियरिंग के बाद बने आईपीएस
सबसे पहले बात करते हैं झारखंड पुलिस कैडर के 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी आशीष बत्रा की. आशीष बत्रा का जन्म 18 मई 1972 को हरियाणा में हुआ. उन्होंने बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग किया. इसके बाद यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयारी की. उनका सिलेक्शन 1996 में आईपीएस के लिए हो गया. उन्हें झारखंड कैडर का आईपीएस बनाया गया. 7 सितंबर 1997 को उनकी नियुक्ति झारखंड पुलिस में हुई. बत्रा ने अपने कार्यकाल के दौरान झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन भी चलाया. वे रांची समेत कई जगहों पर तैनात रहे. 2018 में उन्हें झारखंड जगुआर का आईजी बनाया गया. वे वर्तमान में एनआईए में इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) के पद पर तैनात हैं.
IPS Jaya Roy: एनआईए की दूसरी अधिकारी जया रॉय हैं.
IPS Jaya Roy: पहले MBBS, फिर पास की UPSC
दूसरी सदस्य का नाम जया रॉय है. 22 अप्रैल 1979 को जन्मीं जया रॉय मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. जया रॉय ने एमबीबीएस की पढ़ाई की. उसके बाद यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा दी, जिसके बाद उनका सिलेक्शन आईपीएस के लिए हुआ. उन्हें 2011 में झारखंड कैडर अलॉट किया गया. 19 दिसंबर 2011 को उनकी नियुक्ति झारखंड पुलिस में की गई. इस तरह वे झारखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी बन गईं. 27 मार्च 2019 से वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. वर्तमान में वे एनआईए में उप महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत हैं. उन्हें 2019 में पुलिस अधीक्षक के रूप में चार साल के लिए एनआईए में प्रतिनियुक्त किया गया था, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया. रॉय जामताड़ा में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने वाली टीम का नेतृत्व करने के लिए भी जानी जाती हैं.
IPS Prabhar Kumar: आईपीएस प्रभात कुमार बिहार के रहने वाले हैं.
IPS Prabhat Kumar: IIT से पढ़ाई के बाद बने IPS
एनआईए में कार्यरत तीसरे अधिकारी हैं आईपीएस प्रभात कुमार. प्रभात कुमार मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. 14 मार्च 1987 को जन्मे प्रभात कुमार ने 12वीं तक की पढ़ाई गांव के स्कूल से की. इसके बाद प्रभात कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की. उन्होंने एमएससी भी किया. कुछ समय तक उन्होंने एक प्राइवेट कंपनी में भी नौकरी की. उन्होंने 2011 से 2013 तक प्राइवेट सेक्टर में भी काम किया. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी की. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग सात प्रतियोगी परीक्षाएं पास कीं. जिसके बाद प्रभात कुमार ने 2018 में यूपीएससी की परीक्षा पास की. एक साल की ट्रेनिंग के बाद 2019 में उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर का आईपीएस नियुक्त किया गया. 16 दिसंबर 2019 को उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस की नौकरी जॉइन की. वे कुछ समय के लिए सुकमा के एडिशनल एसपी भी रहे. प्रभात कुमार नारायणपुर जिले के एसपी रहे. प्रभात कुमार वर्तमान में एनआईए में सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) के तौर पर कार्यरत हैं. वे दिल्ली हवाई अड्डे से एनआईए मुख्यालय तक पूरे ऑपरेशन के कोऑर्डिनेटर भी हैं.
First Published :
April 11, 2025, 09:52 IST