तहव्वुर राणा को सबके सामने मारो 100 गोली! कसाब की तरह बिरयानी मत देना: शिवसेना

1 week ago

Last Updated:April 09, 2025, 18:43 IST

Tahawwur Rana News: शिवसेना नेता एवं मुख्य प्रवक्ता राजू वाघमारे ने कहा कि मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को पूछताछ के बाद बीच सड़क पर गोलियों से भून दिया जाना चाहिए.

 शिवसेना

तहव्वुर राणा. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया जा रहा है. उसे लेकर आ रहा विशेष विमान गुरुवार सुबह दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. इस खबर के बाद सियासी हलकों में गर्मी आ गई है. शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता और मुख्य प्रवक्ता राजू वाघमारे ने कहा, ‘पीएम मोदी के कारण आज हम एक खूंखार आतंकवादी को भारत लाने में सफल हो रहे हैं. इस शैतान को कसाब की तरह बिरयानी नहीं मिलनी चाहिए. पूछताछ के बाद इसका एनकाउंटर कर देना चाहिए, वो भी जनता के सामने, ताकि पूरी दुनिया को संदेश मिले कि भारत से टकराने की कीमत क्या होती है.’ उन्होंने आगे कहा कि यदि जरूरत पड़े तो इसके लिए संविधान में बदलाव करने से भी सरकार को पीछे नहीं हटना चाहिए.

‘पाकिस्तान के खिलाफ भी एक्शन हो’

शिवसेना नेता ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘कांग्रेस में रीढ़ की हड्डी नहीं है, लेकिन पीएम मोदी और एनडीए सरकार ने देश के दुश्मनों के खिलाफ साहसिक कदम उठाए हैं. राणा से कड़ी पूछताछ होनी चाहिए, ताकि पाकिस्तान की भूमिका फिर से उजागर हो सके.’

वाघमारे ने कहा, ‘कसाब के मामले में भी पाकिस्तान बेनकाब हुआ था. तहव्वुर राणा से पूछताछ में भी पाकिस्तान की संलिप्तता सामने आएगी, और अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.’

माल्या और दाऊद जैसों का क्या? कांग्रेस ने पूछा

वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने राणा के प्रत्यर्पण का स्वागत किया, लेकिन भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, ‘ललित मोदी, नीरव मोदी, विजय माल्या और दाऊद जैसे भगोड़ों को वापस लाने का वादा किसने किया था? सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गुनहगारों को सजा दिलाने की प्राथमिकता दी है और पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से आंतरिक चर्चा करती है. साथ ही राहुल गांधी के ओबीसी समुदाय से जुड़े बयान का समर्थन करते हुए कहा, ‘कांग्रेस में खुलकर विचार रखने की आज़ादी है, यही उसकी ताकत है.’

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

April 09, 2025, 18:43 IST

homemaharashtra

तहव्वुर राणा को सबके सामने मारो 100 गोली! कसाब की तरह बिरयानी मत देना: शिवसेना

Read Full Article at Source