तालिबान से लड़ाई में PAK फौज के 5 सैनिकों की मौत, कई पाकिस्तानी चौकियों पर अफगान सेना का कब्जा

4 hours ago

Afghanistan Pakistan tension: पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा से आ रही तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक खोस्त, हेलमंद और पक्तिया के सीमावर्ती जिले जाजी-अरयूब में भी अफगानिस्तान तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच महासंग्राम छिड़ा है. सीमावर्ती इलातों में दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो रही है. कुर्रम इलाके में भी भारी संग्राम छिड़ा हुआ है. वीकेंड की झड़प में पाकिस्तान सेना (PAK) के दो सैनिकों के घायल होने की खबर आई है. 

कांटे की टक्कर

कभी पाकिस्तान की सेना अपने चीनी फाइटर जेट से अफगानिस्तान पर हमला कर रही है, दूसरी ओर जमीनी जंग में अफगानिस्तान के वॉर फाइटर्स मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. बीते 7 दिन से पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर तनाव लगातार बढ़ा है. पाकिस्तानी फौज वर्तमान समय में कई मोर्चों पर पिट रही है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने भी पाकिस्तान की सेना की नाक में दम कर रखा है.

Add Zee News as a Preferred Source

ये भी पढ़ें- DNA: पाकिस्तान पर कहर बनकर टूट रहा है लब्बैक और TTP का बवंडर, जानिए अंदर की खबर

बॉर्डर पर तनाव

पाकिस्तानी फौज बलूचिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी के कहर से थर-थर कांप रही है. पीओके में भी पाकिस्तान की फौज के हालात ठीक नहीं हैं. अफगानिस्तान बॉर्डर पर तो तालिबान की सेना और टीटीपी समर्थकों ने मुनीर की फौज के लड़ाकों ने मार-मारकर कचूमर निकाल दिया है.

ये भी पढ़ें- शेख हसीना के राज में क्या हुआ था? सेना के अफसरों को घर से खींचकर हिरासत में लिया गया

Read Full Article at Source