Last Updated:April 07, 2025, 14:47 IST
Waqf Bill Shahnawaz Husain Threatening: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने पर जान से मारने की धमकियां मिलीं. उन्होंने इसकी जानकारी बीते शनिवार को सार्वजनिक की थी.शाहनवा...और पढ़ें

वक्फ बिल का समर्थन करने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को जान से मारने की धमकी मिल रही है.
हाइलाइट्स
शाहनवाज हुसैन को वक्फ बिल समर्थन पर धमकियां मिलीं.शाहनवाज हुसैन ने धमकी पर बिहार डीजीपी से शिकायत की.शाहनवाज हुसैन ने कहा, बिल मुसलमानों के फायदे के लिए है.पटना. वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन चुका है और केंद्र सरकार इसके लागू होने का जल्दी ही नोटिफिकेशन भी जारी कर सकती है. इसी बीच वक्फ के नये के समर्थन और विरोध को लेकर तमाम तरह की राजनीति और विरोध के स्वर भी सुनाई दे रहे हैं. इसी क्रम में 2 दिन पहले बीजेपी के सीनियर लीडर शाहनवाज हुसैन इस बिल का समर्थन किया था तो उन्होंने बताया था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं. उन्होंने बिहार के समस्तीपुर में मीडिया से बात करते हुए यह बात सब सार्वजनिक की थी कि सोशल मीडिया के जरिये उन्हें धमकी दी जा रही है, लेकिन वह किसी से डरने वाले नहीं हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि वह ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और गलियों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. वहीं, शनिवार की शाम को ही शाहनवाज हुसैन ने उनको मिल रही धमकियों की शिकायत पर बिहार के डीजीपी विनय कुमार से बात की थी.
इस बीच शाहनवाज हुसैन को जिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म से धमकियां मिल रहीं थी उनमें से अधिकतर ने डिलीट कर लिया है जिसका जिक्र शाहनवाज हुसैन ने किया था. उनमें से अधिकतर ने अपने पोस्ट हटा लिये हैं, हालांकि कुछ पोस्ट अभी भी सोशल मीडिया में हैं. जिनमें से कुछ हम आपके लिए सामने लाए हैं. ताजकुरेशी नाम के ट्विटर हैंडल से कहा है कि, कुर्सी बचाने के लिए वक्फ बिल के समर्थन किया है, शाहनवाज हुसैन कान खोल के सुन लो अल्लाह की तरफ से तुम पर और तुम्हारे खानदान पर अजाब (मुसीबत, दर्द, पीड़ा) आएगा.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को धमकी देने वाला सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट.
इसी तरह एम ए बी 1688 नाम से एक अकाउंट से ट्वीट किया गया कि, चुप हो जा बीजेपी के …. एक समझदार तुम ही हो बाकी सब बुड़बक और…! वही, एक और ट्वीट है जाहिद दुर्रानी का, जिसने लिखा कि, तू टेंशन मत लो तू नाली से बाली निकलने वाला ही रहेगा. तेरी औकात हमेशा वही थी और वही रहेगी, इंशाअल्लाह उनसे बढ़कर ही होगा. एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि,ये बीजेपी में किनारे कर दिये गए फिर भी बीजेपी में हैं, ये शेमलेस हैं.
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को धमकी देने वाला सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट.
बता दें कि शाहनवाज हुसैन ने कहा, विपक्ष इस बिल को लेकर लोगों को गुमराह कर रहा है और डर पैदा करने की कोशिश कर रहा है. मुसलमानों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह बिल उनके ही फायदे के लिए हैय इस बिल से गरीब मुसलमानों को आर्थिक फायदा होगा और उनकी स्थिति में सुधार आएगा. वक्फ बोर्ड में जहां भ्रष्टाचार था, अब वह समाप्त होगा. इस बिल के बाद वक्फ संपत्तियों का सही तरीके से उपयोग होगा. जिससे मुसलमानों को आर्थिक दृष्टि से लाभ होगा.
कौन हैं शाहनवाज हुसैन?
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को धमकी देने वाला सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन बीजेपी के एक बड़े मुस्लिम चेहरा हैं. उन्होंने वर्ष 1999 में किशनगंज से 13वीं लोकसभा में चुनाव जीता था. इसके बाद 2003 से 2004 तक वह अटल बिहारी वाजपेई सरकार में कोयला मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार के मंत्री थे. वहीं, 2004 में किशनगंज से लोकसभा चुनाव में उनका हार मिली थी. वर्ष 2006 में भागलपुर लोकसभा सीट से उन्होंने फिर उप चुनाव जीता इसके बाद 2009 में भागलपुर से लोकसभा चुनाव जीता. हालांकि, वर्ष 2014 के भागलपुर से में चुनाव हार गए. इसके बाद वर्ष 2021 में बिहार विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित चुने गए और 2021 में ही बिहार सरकार में उद्योग मंत्री बने. वर्ष 2022 में सरकार बदल गई तो उनके मंत्री पद भी चला गया. शाहनवाज हुसैन 57 वर्ष के हैं और सुपौल जिले के मूल निवासी हैं.उन्होंने बीएसई आईटीआई की शिक्षा प्राप्त की है.उनकी पत्नी का नाम रेणु शर्मा है और उनके दो बेटे हैं. इन दिनों वक्फ बिल के समर्थन में मुखर होने के कारण वह चर्चा में हैं.
First Published :
April 07, 2025, 14:47 IST