Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: न्यूज18 राइजिंग भारत समिट 2025 आज भारत की सबसे महत्वपूर्ण बातचीत को केंद्र में ला रहा है. यह समिट भारत की युवा शक्ति को सेलिब्रेट कj रहा, जो 2047 तक एक विकसित भारत की यात्रा में मुख्य ड्राइविंग फोर्स है. विश्व आज भारत की उभरती ताकत को जिस तरह स्वीकार कर रहा है, ऐसे में यह समिट देश के सबसे बड़े नेताओं, वैश्विक नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के दिग्गजों, टेक इनोवेटर्स और स्टार्टअप क्रांतिकारियों को एक मंच पर लाएगा ताकि हमारे भविष्य को परिभाषित करने वाले सबसे जरूरी मुद्दों पर चर्चा हो सके.
42 करोड़ युवा आज भारत के भविष्य को आकार दे रहे हैं. उनकी आकांक्षाएं, नवाचार और ऊर्जा यह परिभाषित कर रही हैं कि क्या संभव है. इस समिट का खास फोकस युवाओं की इस शक्ति को पहचानना और उन्हें प्रेरित करना है.
इस समिट में देश और दुनिया की कई प्रमुख हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, तेजस्वी यादव, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, श्रीलंका संसद के सदस्य नमल राजपक्षे सहित कई अन्य प्रमुख शख्सियतें शामिल हैं.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: वक्फ पर बहस की जड़ में तुष्टिकरण की राजनीति- पीएम मोदी
राइजिंग भारत समिट 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ कानून में संशोधन का उल्लेख करते हुए कहा कि संसद में वक्फ संशोधन बिल पर दूसरी सबसे बड़ी बहस चली. पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में 16 घंटे तक बहस चली. उन्होंने कहा कि 75 साल में यह दूसरा मामला है, जिसपर इतने लंबे समय तक बहस चली. यह भारत के लोकतंत्र का परिचायक है.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 20 से भी कम- पीएम मोदी
राइजिंग भारत समिट 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अंदर चलने वाली हिंसा और अलगाववाद का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने बताया कि सरकार ने इसको समाप्त पर न केवल शांति लाने का प्रयास किया, बल्कि युवाओं का भविष्य भी सुरक्षित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज के दिन नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 20 से भी कम हो गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि नॉर्थईस्ट में अलगाववाद को खत्म कर शांति लाने के लिए 10 समझौते किए.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: 10 साल में मुद्रा लोन स्कीम के तहत 52 करोड़ लोगों को मिला लोन- पीएम मोदी
राइजिंग भारत समिट 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा लोन का उल्लेख करते हुए उसकी सफलता से देश और दुनिया को अवगत कराया. पीएम मोदी ने बताया कि पिछले 10 साल में मुद्रा लोन स्कीम के तहत 52 करोड़ को लोन दिए गए. साथ ही उन्होंने बताया कि मुद्रा लोन योजना की वजह से 11 करोड़ लोगों को पहली बार अपना रोजगार मिला.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: वक्फ कानून सामाजिक न्याय के लिए बड़ा कदम- पीएम मोदी
राइजिंग भारत समिट 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ कानून में संशोधन का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि वक्फ कानून में संशोधन सामाजिक न्याय की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है. उन्होंने नए साल में अब तक सरकार की ओर से किए गए काम का उल्लेख किया
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: युवाओं की आंखों में जुनून देखा- पीएम मोदी
राइजिंग भारत समिट 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज 18 के खास कार्यक्रम राइजिंग भारत समिट-2025 के मंच से विकसित भारत की तस्वीर दुनिया के सामने रखी. उन्होंने कहा कि भारत न तो अब रुकने वाला है और न ही झुकने वाला है. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने युवाओं की आंखों में भारत को विकसित बनाने का जुनून देखा है.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: राइजिंग भारत समिट-2025 के मंच पर पहुंचे पीएम मोदी
राइजिंग भारत समिट 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राइजिंग भारत समिट-2025 के मंच पर पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में उनका कीनोट एड्रेस शुरू हो
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: राइजिंग भारत समिट पर पीएम मोदी ने साझा कीं अपनी भावनाएं
राइजिंग भारत समिट 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज 18 के राइजिंग भारत समिट में शामिल होने से पहले अपनी भावनाएं जाहिर की हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘आज शाम 8 बजे #RisingBharatSummit2025 को संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं. भारत के विकास पथ से संबंधित विविध विषयों पर बात करूंगा.’
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: अखिलेश अपनी गिरेबां में झांकें- गजेंद्र शेखावत
राइजिंग भारत समिट 2025: केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राणा सांगा पर बयानबाजी और उसके बाद हुए विवाद पर अपनी बात कही है. दरअसल, समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुआ. इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि रामजी लाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है. इसपर शेखावत ने कहा कि अखिलेश यादव को अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: औरंगजेब की कब्र पर क्या बोले गजेंद्र शेखावत
राइजिंग भारत समिट 2025: औरंगजेब की कब्र का मुद्दा इन दिनों छाया हुआ है. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हुए. नागपुरी में तो दो गुटों में झड़प भी हुई. औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि कब्र की सुरक्षा का फैसला इसलिए किया गया कि युवा पीढ़ी इसको देखे और उसे दोहराने न दिया जाए. बता दें कि औरंगजेब पर क्रूर कदम उठाने के आरोप लगते हैं.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: जिंदगी में स्पीड ब्रेकर आए तो उसे उखाड़कर फेंक दो- नितिन गडकरी
राइजिंग भारत समिट 2025: जिंदगी में यदि स्पीड ब्रेकर आए तो क्या करना चाहिए? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसपर बड़ी बात कही है. उहोंने कहा कि यदि स्पीड ब्रेकर आए तो उसे उखाड़ फेंकना चाहिए. नितिन गडकरी ने सड़कों पर स्पीड ब्रेकर का भी विरोध किया और लोगों से अपील की कि वे ब्रेकर की डिमांड न करे.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: नितिन गडकरी का बड़ा सपना होगा पूरा...जान लें क्या बोलें केंद्रीय मंत्री
राइजिंग भारत समिट 2025: न्यूज 18 के खास कार्यक्रम राइजिंग भारत समिट के मंच से नितिन गडकरी ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने अपने एक सपने के बारे में बात की है. नितिन गडकरी ने कहा कि उनका सपना है कि भारत में भी प्रतिदिन 100 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हो.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: नितिन गडकरी कौन सी गाड़ी खरीदने की दी है सलाह
राइजिंग भारत समिट 2025: रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने गाड़ी खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों को बड़ी सलाह दी है. उन्होंने लोगों को पेट्रोल और डीजल वाहन न खरीदने की सलाह दी है. उन्होंने इलेकिट्रक वाहन ही खरीदने की सलाह दी है.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: नितिन गडकरी के पास आया था चालाना का नोटिस
राइजिंग भारत समिट 2025: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राइजिंग भारत समिट के मंच से एक दिलचस्प कहानी सुनाई. उन्होंने बताया कि वे बांद्रा-वर्ली सी-लिंक से गुजर रहा था. उसके बाद उनके पास चालान का नोटिस आ गया. कहने का मतलब यह कि किसी न किसी तरह का ट्रैफिक वायलेशन हुआ होगा और सीसीटीवी कैमरे और स्कैनर में वह पकड़ा गया और केंद्रीय मंत्री के पास चालान का नोटिस आ गया.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: दो पाहिया वाहन चालकों को मुफ्त मिलेंगे हेलमेट? नितिन गडकरी का जवाब
राइजिंग भारत समिट 2025: हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने दो पहिया वाहनों को लेकर बड़ी बात कही है. दरअसल, राइजिंग भारत समिट के मंच पर गडकरी से पूछा गया था कि क्या दो पहिया वाहन चालकों या खरीदने के दौरान हेलमेट दिया जाएगा. नितिन गडकरी ने कहा कि इस दिशा में देखा जा रहा है क्या परचेज के दौरान मैन्यूफेक्चरर हेलमेट दे दे.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: नेतन्याहू के मंत्री का बड़ा खुलासा
राइजिंग भारत समिट 2025: इजरायल के कृषि मंत्री अब्राहम मोशे अवि डिक्टर ने कहा, ‘7 अक्टूबर 2023 को जब गाजा से भयानक हमले हुए और इजरायलियों को प्रताड़ित किया गया, मारा गया, बलात्कार किया गया, उनका अपहरण किया गया, तो दुनिया के पहले नेताओं में से एक जिन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया, वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे. उन्होंने इजरायल को हर तरह की मदद की पेशकश की। यही सच्ची दोस्ती है…जब यह समय पर हो.’
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: समाज के हर तबके को मिले विकास का लाभ- सचिन पायलट
राइजिंग भारत समिट 2025: राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने आरक्षण, जनगणना और योग्यता के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि भारतीय समाज के हर पहलू को विकास से लाभ मिल सके, इसके लिए समान अवसर उपलब्ध कराए जाने चाहिए. राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने कहा कि जनसंख्या के बीच संसाधनों का आवंटन कैसे किया जाए, इसे बेहतर ढंग से समझने के लिए जनगणना की आवश्यकता है.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: राइजिंग भारत के मंच पर एक साथ जुटे तीन युवा बिजनेस टायकून
राइजिंग भारत समिट 2025: कोटक 811 के सह-प्रमुख एवं कोटक महिन्द्रा बैंक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कांग्लोमरेट रिलेशनशिप) जय कोटक, आरपी-संजीव गोयनका समूह के उपाध्यक्ष शाश्वत गोयनका और नल्ली ग्रुप ऑफ कंपनीज की उपाध्यक्ष लावण्या नल्ली, जूमर जेस्ट सत्र के लिए प्रबंध संपादक शेरीन भान के साथ शामिल हुए.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: पीएम मोदी का किन वजहों से करती हैं सम्मान?
राइजिंग भारत समिट 2025: काजोल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बड़ी बात कही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान करने के लिए उनके पास कई वजहें हैं. काजोल से जब इस बाबत सवाल किया गया तो उन्होंने पूरी साफगोई से जवाब दिया.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: काजोल की बेटी फिल्मों में आएंगी? जानें जवाब
राइजिंग भारत समिट 2025: एक्ट्रेस काजोल ससुराल और मायके पक्ष में बॉलीवुड हस्तियों की एक मुकम्मल फेहरिस्त है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या काजोल की बेटी भी फिल्मों में आने में इंट्रेस्टेड हैं? काजोल ने कहा कि उन्हें लगता कि उनकी बेटी फिल्मों में आने में इंट्रेस्टेड नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अब 21-22 साल की हो गई हैं, लेकिन वह फिल्मों को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं हैं.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: अवार्ड के बारे में क्या सोचती हैं काजोल
राइजिंग भारत समिट 2025: एक्ट्रेस काजोल ने अवार्ड को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि वे अवार्ड के बारे में ज्यादा कभी नहीं सोचा. उन्होंने कहा कि वह इस बात पर भरोसा करती हैं कि उन्हें किस काम से संतुष्टि मिलती है या अच्छा लगता है.