त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में पहुंची RPF, बर्थ पर पड़ी नजर, फिर जो मिला...

1 week ago

Last Updated:May 08, 2025, 19:58 IST

Indian Railways- त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14620 में जांच करने आरपीएफ के जवान चढ़े. जनरल कोच में जांच के दौरान उनकी नजर ऊपर बर्थ पर रखे दो संदिग्‍ध पिट्ठू बैग पर पड़ी. जवानों के आसपास आवाज देकर पूछ...और पढ़ें

त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में पहुंची RPF, बर्थ पर पड़ी नजर, फिर जो मिला...

हथियारों का जखीरा बरामद.

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए ट्रेनों की लगातार जांच करा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को अगरतला से बदारपुर के बीच चलने वाली त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14620 में जांच करने आरपीएफ के जवान चढ़े. जनरल कोच में जांच के दौरान उनकी नजर ऊपर बर्थ पर रखे दो संदिग्‍ध पिट्ठू बैग पर पड़ी. जवानों के आसपास आवाज देकर पूछा कि ये बैग किसके हैं, किसी ने जवाब नहीं दिया. लावारिस मानकर बैग की चेन खोली गयी, इसके बाद कोच में हड़कंप मच गया.

भारतीय रेलवे के एग्‍जक्‍यूटिव डायरेक्‍टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार के अनुसार ट्रेनों की जांच को लेकर आरपीएफ को निर्देश दिए गए हैं. वे ट्रेन में निगरानी बढ़ाएं. इसी के तहत अगरतला से बदारपुर जा रही इस त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में आरपीएफ की अगरतला पोस्ट की टीम ने जांच की. इस ट्रेन के जनरल कोच में ऊपरी बर्थ पर दो पिठ्ठू बैग संदिग्ध हालत में पड़े थे. इन बैगों को किसी ने छोड़ दिया था. लावारिस हालत में देखकर आरपीएफ ने इनकी जांच की.

जांच के दौरान बैगों में आठ हस्तनिर्मित पिस्तौल और सोलह मैगजीन मिले. ये हथियार भूरे रंग के सेलो टेप में लपेटे गए थे. आरपीएफ के अनुसार जिससे ऐसा लगता है कि इन्हें गैरकानूनी तरीके से ले जाया जा रहा था. आरपीएफ ने तुरंत इन हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया और इन्हें अगरतला आरपीएफ पोस्ट ले गए. इस मामले को आगे की जांच के लिए जीआरपीएस अगरतला को सौंप दिया गया है.

यह कार्रवाई रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है. इससे यह भी पता चलता है कि आरपीएफ के जवान ट्रेनों में होने वाली आपराधिक गतिविधियों को रोकने में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस कार्रवाई से रेलवे सुरक्षा को और मजबूत करने में मदद मिलेगी.

authorimg

विशेष संवाददाता

करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें

करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में पहुंची RPF, बर्थ पर पड़ी नजर, फिर जो मिला...

Read Full Article at Source