यह वीडियो एक शिकारी तेंदुए की जबरदस्त फुर्ती और चालाकी को दिखाता है. दबे पांव चलते हुए तेंदुआ बिना कोई आहट किए अपने शिकार के करीब पहुंचता है. फिर एक ही छलांग में वह अपने शिकार को धर दबोचता है. जंगल में शिकार का यह अंदाज बताता है कि कैसे धैर्य, सही मौका और तेज़ी ही यहां जिंदा रहने की कुंजी है. यह वीडियो देखकर आप भी तेंदुए की ताकत से दंग रह जाएंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

2 hours ago

