दिल्‍ली-NCR में रातभर जोरदार बारिश, इन राज्‍यों के लिए IMD की वॉर्निंग

7 hours ago

Last Updated:August 03, 2025, 05:56 IST

Aaj Ka Mausam Live: बंगाल की खाड़ी से लेकर मन्‍नार की खाड़ी तक में मची हलचल ने दक्षिण-पश्चिम मानसून को और भी मजबूत कर दिया है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों, बिहार, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश जैसे प्रद...और पढ़ें

दिल्‍ली-NCR में रातभर जोरदार बारिश, इन राज्‍यों के लिए IMD की वॉर्निंगदिल्‍ली-एनसीआर में शनिवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रव‍िवार सुबह भी जारी रहा. (फोटो: पीटीआई/फाइल)

हाइलाइट्स

बंगाल की खाड़ी में साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन ने दक्षिण-पश्चिम मानसून को किया मजबूतदिल्‍ली-एनसीआर में रातभर बारिश, रविवार सुबह को भी बदरा ने नहीं लिया ब्रेकमौसम विभाग ने बिहार के कुछ हिस्‍सों में जोरदार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया

Aaj Ka Mausam Live: बंगाल की खाड़ी का मिजाज क्‍या बदला मेघालय से लेकर बंगाल, ओडिशा, बिहार, उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली-एनसीआर तक में बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया है. दिल्‍ली-एनसीआर में शनिवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार 3 अगस्‍त 2025 की सुबह तक जारी रहा. मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुामन के अनुसार, देश की राजधानी में फिलहाल मौसम का तेवर ऐसा ही रहने वाला है. जोरदार बारिश के चलते दिल्‍ली के साथ ही नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद जैसे शहरों में कई जगहों पर जलभराव की पुरानी समस्‍या गहरा गई. मौसम विभाग (IMD) ने बिहार के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. वहीं, पूर्वोत्‍तर के कई राज्‍यों समेत पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, उत्‍तर प्रदेश के साथ ही उत्‍तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे उच्‍च पर्वतीय प्रदेशों में भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. केरल, आंध्र प्रदेश जैसे दक्षिण भारतीय राज्‍यों में भी बरसात का पूर्वानुमान है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 03, 2025, 05:56 IST

homenation

दिल्‍ली-NCR में रातभर जोरदार बारिश, इन राज्‍यों के लिए IMD की वॉर्निंग

Read Full Article at Source