दिल्ली-NCR में थमी, अब UP बिहार और बंगाल में कहर बरपाएगी बारिश? IMD का अलर्ट

1 month ago

नई दिल्ली. अगस्त की शुरुआत से लेकर के अभी तक दिल्ली में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पिछले दो दिनों में दिल्ली में बारिश काफी कम दर्ज हुई. रात के समय कुछ इलाकों में हल्की हो रही हैं. आईएमडी ने बताया कि शनिवार को भी दिल्ली में बारिश की संभावना काफी कम है, यानी कि कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है. लेकिन, मौसम विभाग यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर चिंता जाहिर की है. वहीं, शुक्रवार की देर रात दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छिटपुट बारिश हुई. लेकिन नोएडा और आसपास के इलाकों में उमस से बुरा हाल रहा.

मौसम विभाग ने बताया कि जुलाई में उत्तर भारत में उतनी बारिश नहीं हुई. लेकिन, अगस्त की शुरुआत से मानसून टर्फ उत्तर में शिफ्ट होना शुरू हुआ, जिसकी वजह से अगस्त की शुरुआत से उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में जमकर की बारिश हुई. आईएमडी ने बताया कि 22 अगस्त तक इन इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा. उत्तरी राज्य जैसे कि बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में माध्यम से भारी वर्षा की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि कई राज्यों में तो बारिश ने अपने महीने के औसत कोटे को 15 दिन के अंदर ही पार कर लिया है, लेकिन आने वाले दिनों में भारी बारिश चिंता का सबब बन सकती है.

बंगाल की खाड़ी में हलचल
मौसम विभाग ने शुक्रवार को मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बन रहा है, इसके वजह से पूर्वी राज्यों जैसे कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल और उनसे सटे राज्यों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके वजह से शुक्रवार को भी ओडिशा में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि इस साइक्लोनिक सिस्टम का प्रभाव अगले से 3 दिनों में पश्चिम बंगाल, झारखंड के साथ-साथ बिहार के कुछ हिस्‍सों में भी देखने को मिल सकता है. साइक्लोन का प्रभार धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ सकता है, जिसका असर दिल्ली में भी देखने को मिल सकता है.

अगले 24 घंटे में बारिश
आईएमडी ने पश्चिम बंगाल और झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है. वहीं, पहाड़ों पर हालत बुरा होने वाला है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, कोंकण और गोवा, तमिलनाडु, और पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा, लगभग 7 सेमी तक होने की संभावना है.

गरज-तड़प के साथ बारिश
इधर, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, रायलसीमा में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. समुद्री इलाकों जैसे कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से सटे राज्यों में 35 km/hr से लेकर 65 km/hr की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है. मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है.

Tags: Delhi Rain, Delhi weather, IMD forecast, Monsoon news

FIRST PUBLISHED :

August 17, 2024, 05:56 IST

Read Full Article at Source