दिल्ली क्राइम पर हमलावर थे भारद्वाज, CM रेखा ने पंजाब का जिक्र कर की बोलती बंद

1 day ago

Last Updated:January 05, 2026, 16:37 IST

दिल्ली में डबल मर्डर और बाप-बेटे की पिटाई पर AAP ने बीजेपी सरकार को घेरा है. सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बताया. लेकिन पंजाब में सरपंच और कबड्डी खिलाड़ी की हत्या ने AAP को कटघरे में खड़ा कर दिया. विपक्ष ने भगवंत मान सरकार पर कानून-व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाया. दिल्ली और पंजाब, दोनों मोर्चों पर बढ़ते अपराध ने राजनीति की धार तेज कर दी है।

दिल्ली क्राइम पर हमलावर थे भारद्वाज, CM रेखा ने पंजाब का जिक्र कर की बोलती बंदपंजाब में आम आदमी पार्टी घिरती नजर आ रही है.

दिल्‍ली में केंद्र से लेकर राज्‍य तक बीजेपी की सरकार है. ऐसे में राजधानी में एक डबल मर्डर और पिता-पुत्र को घर से निकालकर बुरी तरह पीटे जाने पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. सौरभ भारद्वाज से लेकर अन्‍य AAP नेताओं ने रेखा सरकार को घेरने का प्रयास किया. दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाना आम आदमी पार्टी के लिए आफत तब खड़ी हो गई जब पंजाब में उनकी ही सरकार के राज में एक सरपंच की खुल्‍लम-खुल्‍ला गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. पंजाब में बढ़ते अपराध ग्राफ ने पार्टी की साख पर सवाल उठा दिए हैं. पंजाब में भी इसे लेकर अब राजनीति तेज हो गई है.

खून से सनी दिल्ली
दिल्ली के दिलशाद गार्डन में हुए डबल मर्डर ने पूरी राजधानी को दहला दिया है. इसके बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें बदमाशों ने सरेआम बाप-बेटे को घर से निकालकर बेरहमी से पीटा. इस घटनाओं के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सीधे तौर पर उपराज्यपाल और केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. भारद्वाज का कहना है कि दिल्ली अब क्राइम कैपिटल बनती जा रही है. अपराधी बेखौफ हैं और आम जनता अपने ही घरों में सुरक्षित नहीं है. AAP नेताओं का आरोप है कि दिल्ली पुलिस का ध्यान सुरक्षा के बजाय राजनीति पर अधिक है. पार्टी लगातार मांग कर रही है कि पुलिस को जवाबदेह बनाया जाए.

पंजाब में भी खूनी खेल
दिल्ली में आक्रामक दिख रही AAP, पंजाब के मोर्चे पर रक्षात्मक मुद्रा में है. पंजाब के मौर मंडी में एक सरपंच की दिनदहाड़े हत्या ने सनसनी फैला दी है. इससे कुछ समय पहले ही एक अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी की हत्या की खबर आई थी. इन वारदातों ने पंजाब की कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. विपक्षी दल अकाली दल और कांग्रेस इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री भगवंत मान को घेर रहे हैं. विपक्ष का आरोप है कि पंजाब में गैंगस्टर कल्चर दोबारा हावी हो रहा है. सरपंच की हत्या को राजनीतिक रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.

यह स्थिति आम आदमी पार्टी के लिए विरोधाभासी साबित हो रही है. दिल्ली में एलजी (LG) पर दोष मढ़ना आसान है लेकिन पंजाब में सत्ता स्वयं उनके पास है. पंजाब की हत्याओं ने भाजपा और अन्य दलों को AAP पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाने का मौका दे दिया है. कबड्डी खिलाड़ी और सरपंच जैसे प्रभावशाली लोगों की मौत जनता के बीच असुरक्षा का भाव पैदा करती है.

पंजाब में आम आदमी पार्टी की रिमोट कंट्रोल सरकार कानून-व्यवस्था पर से पूरी तरह अपना नियंत्रण खो चुकी है।

अमृतसर में दिन दहाड़े वल्टोहा, तरणतारण से आम आदमी पार्टी के एक सरपंच की हत्या इस कड़वी सच्चाई को उजागर करती है कि जब इनके अपने जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिक…

सुरक्षा पर राजनीति भारी
अपराध चाहे दिल्ली में हो या पंजाब में शिकार हमेशा आम नागरिक ही होता है. राजनीतिक दलों को आरोप-प्रत्यारोप से ऊपर उठकर ठोस कदम उठाने होंगे. पंजाब में कानून-व्यवस्था सुधारना मुख्यमंत्री मान के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. वहीं, दिल्ली में केंद्र और राज्य के बीच की जंग का फायदा अपराधी उठा रहे हैं.

About the Author

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

First Published :

January 05, 2026, 16:37 IST

homenation

दिल्ली क्राइम पर हमलावर थे भारद्वाज, CM रेखा ने पंजाब का जिक्र कर की बोलती बंद

Read Full Article at Source