Last Updated:November 13, 2025, 16:02 IST
Nuh NIA Raid: दिल्ली के लाल किला विस्फोट जांच में एनआईए ने नूँह के दिनेश उर्फ डब्बू सिंगला को हिरासत में लिया, जिसने डॉ. मुजम्मिल को अमोनियम नाइट्रेट सप्लाई किया था. इलाके में दहशत का माहौल है. इस बम धमाके के तार दिल्ली, फरीदाबाद और मेवात से जुड़ रहे हैं. पुलिस के अलावा, एनआईए की टीम जांच कर रही है.
सूत्रों के अनुसार, दिनेश उर्फ़ डब्बू सिंगला कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से जुडा हुआ है. नूँह. दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट की जांच को तेज करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम नूँह (मेवात) पहुंची है. फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल को विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने के आरोप में जांच एजेंसी ने पिनगवां शहर के एक खाद-बीज विक्रेता को हिरासत में ले लिया है, जिसकी पहचान दिनेश उर्फ़ डब्बू सिंगला के रूप में बताई जा रही है. इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, जबकि खाद और उर्वरक विक्रेताओं में दहशत का माहौल है.
सूत्रों के अनुसार, दिनेश उर्फ़ डब्बू सिंगला कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से जुडा हुआ है. अधिक मुनाफे की लालच में उसने अब तक करीब 300 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट की सप्लाई की है, जो विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाली प्रमुख सामग्री है. दिनेश उर्फ़ डब्बू सिंगला का मूल गांव शिकारवा है और करीब 20 – 30 साल से वह पिनगवां क़स्बा में रह रहा है.इस घटना के बाद परिवार दहशत में है और मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए हुए है और कुछ भी बोलने से कतरा रहा है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है, जबकि एनआईए की टीम की ओर से पूरी रात जिले में छापेमारी की खबर है. इसके अलावा, खुफिया एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं. जिले में संचालित एनजीओ के माध्यम से चल रही संस्थाओं की भी जांच शुरू कर दी गई है.
पिनगवां कस्बे के सरपंच मनोज कुमार ने मामले पर बताया कि डब्बू सिंगला धार्मिक और सामाजिक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. उन्हें यकीन नहीं है कि डब्बू सिंगला इस तरह का गलत काम कर सकते हैं.उन्होंने कहा कि बम ब्लास्ट में मरने वाले तथा घायलों के प्रति भी उनकी गहरी संवेदना है, लेकिन कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए. उधर, दूसरी तरफ, डब्बू सिंगला की खाद-बीज की दुकान सुबह से खुली हुई थी, लेकिन दोपहर बाद तकरीबन 3 बजे जब मीडिया पहुंची तो दुकान का शटर गिरा दिया गया.
मेवात में मचा है ह़ड़कंप
मेवात में खाद, बीज और फर्टिलाइजर विक्रेताओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि एनआईए टीम सभी संदिग्ध सप्लायर्स की पड़ताल कर रही है. जांच आगे बढ़ने पर और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है. गौरतलब है कि फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मुजम्मिल को 3 हजार किलो विस्फोक के साथ गिरफ्तार किया गया है और बताया जा रहा है कि उसने नूंह से यह विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट खरीदा था.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Nuh,Mewat,Haryana
First Published :
November 13, 2025, 15:13 IST

1 hour ago
