Last Updated:April 28, 2025, 17:39 IST
Pakistani Citizens Actions Plan News: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आज आखिरी दिन है. दिल्ली में 5,000 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई है. हालांकि, मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानियों को...और पढ़ें

दिल्ली पुलिस 5000 पाकिस्तानियों को पहचान करेगी.
हाइलाइट्स
दिल्ली में 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई.मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानियों को 29 अप्रैल तक छूट.वीजा अवधि समाप्त होने पर पाकिस्तानी नागरिकों पर कार्रवाई होगी.नई दिल्ली. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आज आखिरी दिन है. आज के बाद से देश के किसी भी कोने में अगर कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नजर आ गया तो उस पर सख्त एक्शन शुरू हो जाएगा. देश की राजधानी दिल्ली में भी लगभग 5,000 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिनकी पहचान इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने की है. आईबी ने उन नागरिकों की सूची दिल्ली पुलिस को सौंप दी है. सोमवार 28 अप्रैल की रात 12 बजे के बाद कोई भी पाकिस्तानी नागरिक समयसीमा के बाद भी भारत में पाया जाता है तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है. हालांकि, इसमें मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को 29 अप्रैल तक छूट मिलेगी. साथ ही दिल्ली में रह रहे हिंदू पाकिस्तानी भी इससे बाहर रहेंगे.
भारत में गैरकानूनी रूप से रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को तीन साल तक की जेल और अधिकतम 3 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने तकरीबन सभी तरह के वीजा को रद्द कर दिया है. हालांकि, दीर्घकालिक और राजनयिक या आधिकारिक वीजा धारकों को इस आदेश से छूट दी गई है. दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी हिंदुओं को भी इस फैसले से राहत मिली है. लेकिन, उनका भी वेरिफेकशन होगा. इसके अलावा नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत आवेदन करने वाले हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को भी इस कार्रवाई से छूट मिल सकती है.
पाकिस्तानी नागरिकों पर आज रात से एक्शन
केंद्र सरकार के निर्देश पर दि्ल्ली में भी दिल्ली पुलिस उन पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित कर रही है जो वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रहे है. दिल्ली में 5,000 ऐसे नागरिकों की सूची पुलिस को दी गई है और उन्हें देश छोड़ने का आदेश दिया गया है. बता दें कि पहलगाम हमले में 26 हिंदुओं की मौत के बाद दिल्ली में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस ने पर्यटक स्थलों, सीमा चौकियों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी है. दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट्स की निगरानी कर रही है.
28 अप्रैल, 2025 तक करीब 627 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत छोड़ चुके हैं. इनमें पाकिस्तान उच्चायोग के 9 डिप्लोमैट और अधिकारी भी शामिल हैं. पिछले चार दिनों में 537 पाकिस्तानी नागरिक और 9 राजनयिक भारत छोड़ चुके हैं. हालांकि, महाराष्ट्र में 107 पाकिस्तानी नागरिकों का पता नहीं चल पाया है. भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल, 2025 से रद्द कर दिए हैं, जबकि मेडिकल वीजा 29 अप्रैल, 2025 तक वैध हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 28, 2025, 17:39 IST