Last Updated:November 10, 2025, 20:02 IST
Delhi Lal Quila Blast:: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार धमाके में 1 की मौत, 8 घायल. दिल्ली पुलिस, एनआईए, NSG और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी. दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है.
दिल्ली में लाल किले के पास जोरदार धमाका.Delhi Lal Quila Blast: लाल किला मेट्रो स्ट्रेशन के पास सोमवार को एक कार में धमाके से हड़कंप मच गया है. इस घटना में एक शख्स की मौत की खबर है. दिल्ली पुलिस सहित कई जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनआईए, एनएसजी और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम मौके पर पहुंच गई है. दिल्ली में लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका, 1 की मौत और 8 लोग घायल हैं. देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक बड़ी सुरक्षा चूक और भयावह घटना से पूरे शहर में दहशत का माहौल है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक चलती कार में जोरदार धमाका हुआ, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. इस विस्फोट में कार में सवार एक शख्स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आस-पास से गुजर रहे 8अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को तुरंत दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इस घटना के बाद से पूरे दिल्-एनसीआर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
दिल्ली में बम ब्लास्ट?
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसी पहुंच गई है. यह धमाका देश के सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक लाल किला के करीब हुआ है, इसलिए मामले की जांच के लिए तुरंत उच्चस्तरीय जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी NSG की बम स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम घटना स्थल पर पहुंची है. इन एजेंसियों ने घटनास्थल को सीज कर दिया है और धमाके के स्वरूप और इसके पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
फिलहाल, दिल्ली पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह धमाका किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ है या इसके पीछे कोई साजिश है. लाल किला के पास यह धमाका ऐसे समय में हुआ है, जब दिल्ली में पहले से ही त्यौहारों के चलते सुरक्षा कड़ी की गई थी. इस घटना ने राष्ट्रीय राजधानी के पुराने दहशतगर्द हमलों की याद ताजा कर दी है, जिसके बाद दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर सुरक्षा 10 गुना बढ़ा दी गई है. दिल्ली में कई सालों बाद इतने बड़े पैमाने पर ‘हाई अलर्ट’ घोषित किया गया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात या संदिग्ध चीज को देखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.
फिलहाल, धमाके का स्वरूप क्या था और इसमें किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ है, इसकी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है. जांच एजेंसियां फौरन इस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हैं.
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 10, 2025, 20:02 IST

1 hour ago
