उमर खालिद की कहानी: MA, M.Phil और P.Hd का स्‍टूडेंट कैसे पहुंच गया जेल, क्‍यों चर्चा में है गर्लफ्रेंड?

21 hours ago

Last Updated:January 08, 2026, 11:58 IST

JNU Vivad, Umar Khalid News: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फ‍िर चर्चा में है.असल में जेएनयू के पूर्व स्‍टूडेट उमर खालिद और शरजील इमाम की सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में पीएम और गह मंती के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगे.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.पुलिस इस मामले में कार्रवाई भी कर रही है.ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि उमर खालिद और उनकी गर्लफ्रेंड कौन हैं और कैसे एमए एमफ‍िल और पीएचडी करने वाला युवक दंगे और देशद्रोह जैसे आरोपों में घिर गया.इसके अलावा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली उनकी कथित गर्लफ्रेंड कौन हैं?

M.Phil, PHd का स्‍टूडेंट कैसे पहुंच गया जेल, क्‍यों चर्चा में है गर्लफ्रेंड?JNU Violence, Former JNU student, JNU Controversy, Girlfriend, Banojyotsna Lahiri: उमर खालिद की पूरी कहानी.

JNU Vivad, Umar Khalid News: जेएनयू उमर खालिद का नाम आजकल फिर सुर्खियों में है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने कहा कि शुरुआती सबूतों से दोनों की भूमिका बाकी आरोपियों से अलग और ज्यादा गंभीर लगती है. वहीं इसी केस में पांच दूसरे आरोपियों गुलफिशा फातिमा, मीरान हैदर, शिफा उर रहमान, मोहम्मद सलीम खान और शादाब अहमद को 12 सख्त शर्तों के साथ जमानत मिल गई. इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर उमर और उनकी कथित गर्लफ्रेंड बनोज्योत्स्ना लाहिरी की काफी चर्चा में हैं.असल में बनोज्योत्स्ना लाहिरी उस समय चर्चा में आई जब उन्होंने उमर से बातचीत की डिटेल शेयर की और बताया कि जेल में उनसे मिलने जाएंगी.बनोज्योत्स्ना भी काफी पढी लिखी हैं.आइए उमर खालिद और उनकी गर्लफ्रेंड की पूरी कहानी जानते हैं…

Who is Umar Khalid JNU: उमर खालिद कौन हैं? 

उमर खालिद का पूरा नाम सैयद उमर खालिद है. उसका जन्म 11 अगस्त 1987 को दिल्ली के जामिया नगर इलाके में हुआ. उसका परिवार करीब तीन दशक पहले महाराष्ट्र के अमरावती से दिल्ली आया और जाकिर नगर में बस गया. पिता का नाम सैयद कासिम रसूल इलियास है जो वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. पहले वे सिमी (SIMI) से जुड़े थे, लेकिन 1985 में वो संगठन छोड़ दिया. मां पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हैं और घर संभालती हैं. उमर की दो बहनें हैं-कुलसुम फातिमा और सारा फातिमा. दिसंबर 2025 में उमर को अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए कुछ दिनों की अंतरिम बेल मिली थी. उमर खुद को कट्टर लेफ्ट विचारधारा वाला बताता है.

JNU Violence, Former JNU student, JNU Controversy, Girlfriend, Banojyotsna Lahiri: उमर खालिद की कथित गर्लफ्रेंड की इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट.

Umar Khalid Education: उमर की पढ़ाई: ग्रेजुएशन से पीएचडी तक

उमर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से इतिहास में ग्रेजुएशन किया. फिर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से इतिहास में एमए और एमफिल पूरा किया. एमफिल का टॉपिक सिंहभूम क्षेत्र के आदिवासियों पर था. उमर खालिद ने पीएचडी भी JNU के सेंटर फॉर हिस्टोरिकल स्टडीज से की, जो 2018-2019 में पूरी हुई. उसकी थीसिस का टाइटल था Contesting Claims and Contingencies of the Rule on Adivasis of Jharkhand यानी झारखंड के आदिवासियों पर राज्य शासन और सत्ता की दावेदारी और आकस्मिकताएं. इसमें उसने उपनिवेश काल से लेकर आज तक आदिवासी समुदायों की भूमि, सत्ता संघर्ष, आंतरिक संरचना और राज्य से रिश्तों पर गहरा अध्ययन किया. JNU में वे डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स यूनियन (DSU) से जुड़ा और स्टूडेंट पॉलिटिक्स में काफी एक्टिव रहा.

View this post on Instagram

Umar Khalid Girlfriend: कौन हैं उमर की गर्लफ्रेंड बनोज्योत्स्ना लाहिरी?

उमर की कथित गर्लफ्रेंड बनोज्योत्स्ना लाहिरी (Banojyotsna Lahiri) सोशल रिसर्चर और लेखिका हैं. वे सेंटर फॉर इक्विटी स्टडीज में सीनियर रिसर्चर हैं और दिल्ली के यूनिवर्सिटी में गेस्ट लेक्चरर भी जाती हैं. बनोज्योत्स्ना ने JNU से ही पीएचडी की है. कई बड़े अखबारों में वह लेख लिखती रही हैं. उमर और बनोज्योत्स्ना की रिलेशनशिप काफी मजबूत है.

View this post on Instagram

उनकी लव स्टोरी ‘इंडिया लव प्रोजेक्ट’से सामने आई.दोनों की पहली मुलाकात 2008 में हुई.उमर दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA कर रहे थे उस समय बनोज्योत्स्ना JNU में MPhil कर रही थीं.दोनों की मुलाकात बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद जामिया स्टूडेंट्स के सपोर्ट में एक प्रोग्राम में हुई.

View this post on Instagram

यहीं से दोनों के बीच दोस्‍ती की शुरुआत हुई.बताया जाता है कि दोनों की दोस्‍ती 2013 से है.उमर खालिद के जेल में होने के बावजूद भी दोनों के रिश्‍ते बने हुए हैं.कई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों हफ्ते में एक बार तिहाड़ में कांच की दीवार के पार इंटरकॉम से बात करते हैं.ताजा फैसले के बाद बनोज्योत्स्ना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया जिसमें उन्‍होंने लिखा कि उनकी उमर से बात हुई.उनकी यह पोस्ट काफी वायरल हुई. बनोज्योत्स्ना उमर के लिए लगातार आवाज उठाती रहती हैं.

दिल्ली दंगे केस: आरोप क्या हैं और जमानत क्यों नहीं मिली?

फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे हुए जिसमें 53 लोग मारे गए. पुलिस का आरोप है कि ये दंगे अचानक नहीं हुए, बल्कि CAA के खिलाफ प्रोटेस्ट के दौरान एक बड़ी साजिश थी. उमर पर दो FIR दर्ज हैं 59/2020 और 101/2020. उमर खालिद पर दंगा भड़काना, साजिश रचना, सांप्रदायिक नफरत फैलाना, सरकारी संपत्ति नुकसान पहुंचाना और UAPA के तहत गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं.पुलिस उन्हें दंगों का मास्टरमाइंड बताती है. पुलिस ने बैठकों की टाइमलाइन, चक्का जाम की प्लानिंग, व्हाट्सएप ग्रुप्स और समन्वय कमिटियां बनाने में उनकी भूमिका बताई है.उधर उमर का कहना है कि दंगों के समय वे दिल्ली में थे ही नहीं. सितंबर 2020 से तिहाड़ जेल में हैं.उमर खालिद को एक छोटे केस में अप्रैल 2021 में बेल मिली, लेकिन UAPA वाले बड़े केस में अब तक ट्रायल शुरू नहीं हुआ और आरोप भी तय नहीं हुए.5 जनवरी 2026 को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सबूतों से उमर और शरजील की भूमिका वैचारिक और रणनीतिक स्तर पर साजिश की केंद्र में लगती है. शुरुआती नजर में आरोप सही लगते हैं इसलिए इस स्टेज पर बेल नहीं दी जा सकती, लेकिन गवाहों के बयान खत्म होने या एक साल बाद नए सिरे से बेल के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

About the Author

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. न्‍यूज 18 में एजुकेशन, करियर, सक्‍सेस स्‍टोरी की खबरों पर. करीब 15 साल से अधिक मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व ...और पढ़ें

First Published :

January 08, 2026, 11:57 IST

homecareer

M.Phil, PHd का स्‍टूडेंट कैसे पहुंच गया जेल, क्‍यों चर्चा में है गर्लफ्रेंड?

Read Full Article at Source