दिल्ली में खुला नया टूरिस्ट प्लेस, संडे की छुट्टी में बच्चों को घुमाएं...

2 hours ago

Last Updated:December 17, 2025, 17:54 IST

द‍िल्‍ली में अगर आप इस बार कुछ नया देखना चाहते हैं और नई जगह घूमना चाहते हैं तो यह जगह आपके ल‍िए बेस्‍ट है. द‍िल्‍ली में नया टूर‍िस्‍ट प्‍लेस खुला है. शुक्रवार से आम जनता के ल‍िए दिल्ली मेट्रो संग्रहालय खुल रहा है. सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर बने इस म्‍यूज‍ियम में बच्‍चों और बड़ों के ल‍िए बहुत कुछ देखने लायक है, साथ ही यहां आकर ऐसा ही महसूस होगा जैसे मेट्रो ट्रेन में होता है.

दिल्ली में खुला नया टूरिस्ट प्लेस, संडे की छुट्टी में बच्चों को घुमाएं...द‍िल्‍ली में संडे को घूमने के ल‍िए द‍िल्‍ली मेट्रो म्‍यूज‍ियम जा सकते हैं.

New Tourist Place in Delhi: आप दिल्ली में कोई नई जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं और आपके पास संडे के अलावा कोई छुट्टी भी नहीं है तो यह खबर आपके लिए है. सिर्फ एक दिन की छुट्टी में आप अपने बच्चों के साथ इस नए टूरिस्ट प्लेस पर घूम सकते हैं. यह न सिर्फ पर्यटन के लिए बल्कि बच्चों की जानकारी को और मजबूत करने के लिए भी बेहद अहम है. यह टूरिस्ट प्लेस है दिल्ली मेट्रो संग्रहालय जो दिल्ली मेट्रो के सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर बुधवार को खोला गया है.

दिल्ली मेट्रो के इस सबसे बड़े अत्याधुनिक संग्रहालय का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया है. उन्होंने सराहना करते हुए कहा, ‘म्यूजियम केवल हिस्ट्री नहीं दिखाते, म्यूजियम तो वो फैसले जो लिए गए, जिस विज़न के साथ लिए गए और आने वाली पीढ़ियों को जो रास्ता दिखाया गया, उस विजन और फैसलों के माध्यम से उसकी कहानी को कहते हैं. आज का ये म्यूजियम हमारे बच्चों को दिल्ली मेट्रो के एक्सपर्ट् इंजीनियरिंग का उदाहरण दिखाने वाला है.’

शुक्रवार से आम लोगों के लिए खुलेगा
उद्घाटन के बाद यह संग्रहालय 19 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) से आम जनता के लिए खोला जाएगा. संग्रहालय का समय सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित किया गया है. यह संग्रहालय मंगलवार से रविवार तक खुला रहेगा, जबकि सोमवार और सार्वजनिक अवकाशों के अवसर पर बंद रहेगा. इसका नाममात्र का प्रवेश शुल्क 10 प्रति व्यक्ति रखा गया है.

मेट्रो स्टेशन से नहीं चलना पड़ेगा पैदल
यह लगभग 12,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैला है. इस संग्रहालय को प्रथम चरण में विश्व के प्रतिष्ठित मेट्रो संग्रहालयों के अनुरूप विकसित किया गया है. दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की ब्लू लाइन पर स्थित सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर होने के कारण यह संग्रहालय आगंतुकों के लिए सुगम रूप से सुलभ है. भारत मंडपम और सुप्रीम कोर्ट जैसे प्रमुख स्थलों के नजदीक होने से यहां सड़क मार्ग से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है. वहीं मेट्रो से जा रहे हैं तो मेट्रो से उतरकर पैदल भी नहीं चलना पड़ेगा.

संग्रहालय में क्या है?
संग्रहालय में मेट्रो ट्रेन संचालन का वास्तविक अनुभव प्रदान करने वाले सिमुलेटर, टनल बोरिंग मशीन और लॉन्चिंग गर्डर के कार्यशील मॉडल, साथ ही दर्शकों के गेम खेलने और मेट्रो निर्माण प्रक्रिया को समझाने हेतु इंटरएक्टिव डिजिटल डिस्प्ले उपलब्ध हैं. इसके अलावा क्विज़ शो स्क्रीन, सेल्फी प्वाइंट और स्मृति चिह्न की दुकान संग्रहालय के सहभागितापूर्ण वातावरण को और सुदृढ़ बनाते हैं. जबकि स्थायी मॉडल और प्रदर्शनियां मेट्रो प्रणाली के विभिन्न तकनीकी और प्रचालन पहलुओं को प्रदर्शित करती हैं.

संग्रहालय में मेट्रोमैन डॉ. ई. श्रीधरन पर आधारित एक समर्पित पैनल, एक मॉक मेट्रो सुरंग और ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर (ओसीसी) का मॉडल भी प्रदर्शित किया गया है. दिल्ली के प्रमुख स्थलों को दर्शाने वाले डायोरामा, गणमान्य व्यक्तियों के दौरों पर आधारित फोटो गैलरी और मेट्रो के इतिहास की प्रमुख उपलब्धियों से संबंधित पैनल, दिल्ली मेट्रो के विकास क्रम का समग्र चित्र यहां मौजूद है. कुल मिलाकर, संग्रहालय में 50 से अधिक पैनल, प्रदर्शनी, कियोस्क और मॉडल स्थापित किए गए हैं. भविष्य में इसका दूसरा चरण भी बनेगा, जिसमें अतिरिक्त प्रदर्शनियों एवं नवाचारों को सम्मिलित किया जाएगा.

पटेल चौक का संग्रहालय हो गया बंद
दिल्ली मेट्रो संग्रहालय की अवधारणा का प्रारंभ वर्ष 2008 में हुआ था. 31 दिसंबर 2008 को देश का प्रथम मेट्रो रेल संग्रहालय पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर उद्घाटित किया गया, जो उस समय संपूर्ण दक्षिण एशियाई क्षेत्र में अपनी प्रकार का एकमात्र संग्रहालय था. हालांकि अब पटेल चौक स्थित मेट्रो संग्रहालय को बंद कर दिया गया है. यहां हर साल 5,000 विद्यार्थी भ्रमण के लिए आते थे.

About the Author

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

December 17, 2025, 17:54 IST

homedelhi

दिल्ली में खुला नया टूरिस्ट प्लेस, संडे की छुट्टी में बच्चों को घुमाएं...

Read Full Article at Source