दिल्लीवालों अब क्या करोगे? गर्मी पर आ गया येलो अलर्ट, जानिए कब मिलेगी राहत?

1 week ago

Last Updated:April 08, 2025, 10:24 IST

IMD Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 10 अप्रैल से थोड़ी राहत की उम्मीद है.

दिल्लीवालों अब क्या करोगे? गर्मी पर आ गया येलो अलर्ट, जानिए कब मिलेगी राहत?

दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर, येलो अलर्ट जारी

हाइलाइट्स

दिल्ली में भीषण गर्मी, येलो अलर्ट जारी.तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.10 अप्रैल से थोड़ी राहत की उम्मीद.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली में जिसका डर था, वह घड़ी आ गई. जी हां, दिल्ली में भीषण गर्मी ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है. दिल्ली में आज यानी मंगलवार से भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. दिल्ली में मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन के बीच दिल्ली में हीट वेव की स्थिति रहेगी. इस दौरान तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के आसार हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, येलो अलर्ट का असर बुधवार को भी दिखेगा. सोमवार को दिल्ली में मौसम का पहला हीटवेव दर्ज किया गया, जिसमें तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बुधवार तक लू की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है, लेकिन गुरुवार से मौसम में बदलाव हो सकता है और तापमान में गिरावट हो सकती है.

आईएमडी के अनुसार, रिज और आयानगर सहित दिल्ली के अन्य निगरानी स्टेशनों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया और 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पालम और लोधी रोड पर तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

कब कितना रहेगा पारा?
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली का अधिकतम तापमान 11, 12 और 13 अप्रैल को 37 डिग्री सेल्सियस से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है और आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बारिश की अभी कोई उम्मीद नहीं है.

10 से मिलेगी राहत?
आईएमडी के मुताबिक, तीन स्टेशनों – सफदरजंग, रिज और आयानगर – ने आज हीटवेव के मानदंडों को पूरा किया, जिससे इस मौसम में लू की स्थिति का पहला दिन दर्ज किया गया. ये स्थितियां 9 अप्रैल तक बनी रहने की संभावना है. 10 अप्रैल से दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में गिरावट की उम्मीद है. हालांकि, वह एक-दो दिन की ही गिरावट होगी. उसके बाद दिल्ली-एनसीआर में लू चलेगी, जिसका सितम कई दिनों तक दिखेगा.

क्या है येलो अलर्ट का मतलब?
अब आपके मन में सवाल होगा कि मौसम विभाग के येलो अलर्ट का क्या मतलब है. दरअसल, गर्मी को लेकर येलो अलर्ट का अर्थ है कि तापमान सामान्य से अधिक बढ़ सकता है. यानी गर्मी खूब पड़ेगी, जिससे मध्यम स्तर का खतरा हो सकता है. यह स्वास्थ्य जोखिम, जैसे हीटस्ट्रोक, या दैनिक कार्यों में परेशानी का संकेत देता है. लोगों को सावधानी बरतने, हाइड्रेटेड रहने और गर्मी से बचने की सलाह दी जाती है.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

April 08, 2025, 10:24 IST

homedelhi-ncr

दिल्लीवालों अब क्या करोगे? गर्मी पर आ गया येलो अलर्ट, जानिए कब मिलेगी राहत?

Read Full Article at Source